बथनावरण गांव में फरार अभियुक्त के घर चिपकाया इश्तेहार
सिमुलतला, निज संवाददाता। सिमुलतला पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के बथनावरण गांव में...

सिमुलतला, निज संवाददाता। सिमुलतला पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के बथनावरण गांव में थाना कांड संख्या 46/19 के फरार अभियुक्त किताबुल अंसारी पिता कादिर मियां के घर में जामुई न्यायालय के आदेशानुसार एसआई पोटन राम चौधरी ने चौकीदार कमलेश्वरी यादव एवं बीएमपी जवानों के साथ इश्तिहार तामिला किया। फरहार अभियुक्त किताबुल अंसारी के ऊपर जमुई न्यायालय में वर्ष 2019 में एक परिवाद दायर हुआ था। अभियुक्त किताबुल अंसारी के ऊपर धारा 304 बी, 120बी एवं 134 दर्ज है। इस संदर्भ में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि फरहार अभियुक्त पर जमुई न्यायालय से कुर्की जब्ती के लिए इश्तिहार चिपकाने का आदेश दिया गया था। यदि फरहार अभियुक्त किताबुल अंसारी 20 दिनों के अंदर न्यायालय में आत्म समर्पण नहीं करेगा तो उसके घर का कुर्की जब्ती किया जाएगा।
