ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकार्यालय नहीं आने वालों कर्मियों पर कार्रवाई होगी

कार्यालय नहीं आने वालों कर्मियों पर कार्रवाई होगी

लॉकडाउन के दौरान कार्यालय नहीं आनेवाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने सभी कार्यालय प्रधानों को पत्र भेजकर ऐसे कर्मचारियों की पहचान कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया...

कार्यालय नहीं आने वालों कर्मियों पर कार्रवाई होगी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 12 May 2020 01:41 AM
ऐप पर पढ़ें

लॉकडाउन के दौरान कार्यालय नहीं आनेवाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। डीएम ने सभी कार्यालय प्रधानों को पत्र भेजकर ऐसे कर्मचारियों की पहचान कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

कहा गया है कि कोविड 19 की रोकथाम के चलते लॉकडाउन लागू है। इसके चलते संविदा और अन्य कर्मियों के कार्यालय नहीं आने की जानकारी मिल रही है। जिले में कोविड 19 के संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि और बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों आगमन के दौरान किसी भी कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जा सकती है।

ऐसे में कर्मियों को उपस्थित रहना जरूरी है। डीएम ने सभी अनुपस्थित कर्मियों को कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया है। कहा गया है कि अगर कार्यालय पहुंचने के लिए किसी के पास परिचय पत्र या पास नहीं है तो वह कार्यालय प्रधान से बनवा लें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें