ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकालाबाजारी के खिलाफ गांव स्तर पर होगी कार्रवाई

कालाबाजारी के खिलाफ गांव स्तर पर होगी कार्रवाई

कालाबाजारी के खिलाफ गांव स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी बीडीओ और सीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया...

कालाबाजारी के खिलाफ गांव स्तर पर होगी कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 25 Mar 2020 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

कालाबाजारी के खिलाफ गांव स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी बीडीओ और सीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

डीएम ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की कमी नहीं होनी चाहिए। खाद्यान्न, तेल, नमक, फल, सब्जी, रसोई गैस, दवा, मास्क, सेनेटाइजर और किराना सामग्री की कमी नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों को दुकानों पर नजर रखने और अधिक कीमत या कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध छापेमारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

इसमें बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के लिए एसडीओ और जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है। डीएम ने कहा कि खुदरा किराना दुकानों तक सामान ले जाने वाले वाहनों पर किसी तरह की रोक नहीं लगनी चाहिए। बीडीओ और सीओ को इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया है।

डीडीसी की अध्यक्षता में बीडीओ की बैठक हुई। डीडीसी ने सभी बीडीओ को विदेश और दूसरे राज्यों से आये व्यक्तियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है,ताकि उन्हें घर में अलग रखने की व्यवस्था की जा सके। बीडीओ को जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें