ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरअलग-अलग कोर्ट में 10 केस में आरोपियों को मिली जमानत

अलग-अलग कोर्ट में 10 केस में आरोपियों को मिली जमानत

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (आठ) महेश प्रसाद सिंह के कोर्ट में बुधवार को तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले के चिरंजीवी यादव उर्फ धुरी यादव हत्याकांड के आरोपी जेल में बंद शूटर मो. जिशान की...

अलग-अलग कोर्ट में 10 केस में आरोपियों को मिली जमानत
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 06 May 2020 05:57 PM
ऐप पर पढ़ें

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (आठ) महेश प्रसाद सिंह के कोर्ट में बुधवार को तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार मोहल्ले के चिरंजीवी यादव उर्फ धुरी यादव हत्याकांड के आरोपी जेल में बंद शूटर मो. जिशान की नियमित जमानत पर सुनवाई हुई। इसके अलावा अलग-अलग कोर्ट में करीब 28 जमानत के बिंदु पर बहस हुई।

सुनवाई के बाद कई की जमानत अर्जी मंजूर कर ली गई।अधिवक्ता सारिक मंजूर ने कहा कि जेल में बंद जिशान की जमानत पर कोर्ट में बहस पूरी हो गई है। कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा है। आरोपी 17 दिसंबर से जेल में बंद हैं। वहीं जिला जज के कोर्ट में 15 नियमित जमानत के बिंदु पर सुनवाई हुई।

बहस के बाद जेल में बंद आठ केस के आरोपियों को जमानत दी गई। तीन केस में थाने से डायरी की मांग की गई। एक केस एडीजे कोर्ट में ट्रांसफर किया गया। वहीं अग्रिम जमानत के आठ केस पर सुनवाई होनी है। तीन केस एडीजे कोर्ट में ट्रांसफर किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें