ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबीएनएमयू में लागू होगा एकेडमिक कैलेंडर

बीएनएमयू में लागू होगा एकेडमिक कैलेंडर

बीएन मंडल विश्वविद्यालय में भी अब एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार सत्र संचालित होने की उम्मीद बनने लगी है। कुलपति डॉ. एके राय की अध्यक्षता में गुरूवार को एकेडमिक कैलेंडर कमेटी की बैठक में एकेडमिक कैलेंडर...

बीएनएमयू में लागू होगा एकेडमिक कैलेंडर
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 08 Jun 2017 08:14 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएन मंडल विश्वविद्यालय में भी अब एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार सत्र संचालित होने की उम्मीद बनने लगी है। कुलपति डॉ. एके राय की अध्यक्षता में गुरूवार को एकेडमिक कैलेंडर कमेटी की बैठक में एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार सत्र को संचालित करने का निर्णय लिया गया। कुलपति ने वोकेसनल कोर्स को भी एकेडमिक कैलेंडर में शामिल करने का निर्देश दिया। कुलपति ने छात्रों के एडमिशन से परीक्षाफल प्रकाशन तक के समय निर्धारण संबंधी जानकारी भी ली। कमेटी के सदस्य सचिव डीएसडब्ल्यू डॉ. अनिल कांत मिश्रा ने स्नातक पार्ट वन सत्र 2017-18 के प्रस्तावित कैलेंडर की जानकारी दी। कुलपति ने डिग्री वोकेशनल कोर्स ढाई साल विलंब रहने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब एमबीबीएस की परीक्षा नियत समय पर हो सकती है तो अन्य वोकेशनल कोर्स की परीक्षा समय पर क्यों नहीं होगी। उन्होंने वोकेशनल कोर्स का भी एकेडमिक कैलेंडर बनाने का निर्देश दिया। कुलपति डॉ. राय ने प्रोवीसी, डीएसडब्ल्यू और परीक्षा नियंत्रक को दो दिनों का समय देते कहा कि वोकेशन कोर्स का कैलेंडर बनाकर समर्पित करें। उन्होंने कहा कि नये सत्र से एडमिशन से लेकर परीक्षाफल प्रकाशन तक के सभी कार्य एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार होगा। वीसी ने विलंब से चल रहे कोर्स को भी पटरी पा लाने का निर्देश दिया। जानकारी हो कि डिग्री पार्ट वन का सत्र 2015-16 की परीक्षा अभी तक नहीं हुई है। जबकि अभी सत्र 2017-18 चल रहा है। उन्होंने पीजी कोर्स को भी कैलेंडर के अनुसार चलाने की बात कही। बैठक में प्रोवीसी डॉ. फारूख अली, डीएसडब्ल्यू डॉ. अनिलकांत मिश्रा, डीन डॉ. शिवमुनी यादव, डॉ. शारदा मिश्रा, डॉ. आरकेपी रमण, प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, डीआर एकेडमी डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक डॉ. नवीन कुमार आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें