ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरभागलपुर में एबीवीपी लगाएगी 20 हजार पौधे

भागलपुर में एबीवीपी लगाएगी 20 हजार पौधे

भागलपुर, वरीय संवाददाता पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पौधारोपण अभियान के तहत...

भागलपुर में एबीवीपी लगाएगी 20 हजार पौधे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 12 Jul 2022 01:02 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता

पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पौधारोपण अभियान के तहत भागलपुर जिले में एबीवीपी 20 हजार पौधे लगाएगा। 10 से 20 जुलाई तक अभाविप अभियान चलाकर जिले के अलग-अलग इलाकों में पौधरोपण कर पर्यारण के बचाव का संदेश देगा। परिषद की नगर इकाई द्वारा रविवार से जिला स्कूल परिसर से इस अभियान की शुरुआत की गयी। इस मौके पर एबीवीपी के प्रांत सह संगठन मंत्री धीरज कुमार मौजूद थे। पौधरोपण अभियान के अभियान प्रमुख रोहित राज ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा यह महाअभियान चलाया जा रहा है। हम युवाओं की सबसे बड़ी जवाबदेही है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करें तथा और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि केवल वृक्ष लगाना ही काफी नहीं है, यह भी ध्यान रखना होगा कि लगाया गया पौध सुरक्षित कैसे रहे। इस अभियान में विभाग सह संयोजक कुणाल पांडेय, विश्वविद्यालय सोशल मीडिया संयोजक आनंद कुमार, नगर मंत्री कपीश शर्मा, निशा सिंह, गौतम कुमार, नमन सिंह मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें