कटिहार : रेलवे स्टेशन पर अभाविप ने लगाया शिविर
कटिहार रेलवे स्टेशन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार इकाई ने तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन में शामिल होने आ रहे छात्र प्रतिनिधियों के लिए जलपान और यातायात की व्यवस्था की। यह अधिवेशन 29 से 31 दिसंबर...
कटिहार । एक संवाददाता कटिहार रेलवे स्टेशन परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कटिहार इकाई द्वारा मां पुरण देवी पुर्णिया की धरती पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन में शामिल होने आ रहे छात्र प्रतिनिधियों का जलपान तथा यातायात की सुविधा की गई। इस बाबत विशेष जानकारी देते हुए प्रदेश कार्य समिति सदस्य विक्रांत सिंह ने बताया कि मां पूरण देवी की धरती पूर्णिया में पहली बार प्रांत अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर अभाविप कटिहार इकाई ने उत्तर बिहार से अधिवेशन में शामिल होने आ रहे छात्र प्रतिनिधियो के लिए यातायात तथा जलपान की व्यवस्था की हैं। वही जिला एसएफडी प्रमुख रोहन प्रसाद ने बताया कि प्रांत अधिवेशन 29 ,30 तथा 31 दिसंबर को होना ।है इसको लेकर कटिहार इकाई द्वारा आगंतुकों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दो बस की व्यवस्था की गई है ।जिसके सहायता से अधिवेशन में शामिल होने आ रहे छात्र प्रतिनिधियों को अधिवेशन स्थल तक पहुंचाया जाएगा ।मौके पर एसडीसी सदस्य विनय सिंह ,सत्यम कुमार ,राजा यादव, रवि सिंह ,विशाल सिंह ,सानू रोशन सहित दर्जनो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।