किशनगंज : आम आदमी पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की मांग की
बिशनपुर में आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव के सम्मान में पटना कार्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया। किशनगंज से कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जहां जिला प्रभारी मो शकील ने...

बिशनपुर, निज संवाददाता । आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव के सम्मान में पटना कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में किशनगंज से कई आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। किशनगंज जिला से जिला प्रभारी मो शकील के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। आप के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव को जिला प्रभारी मो शकील ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष को किशनगंज आने का न्योता दिया तथा उनके नेतृत्व में चलने का संकल्प लिया। जिला प्रभारी किशनगंज मो शकील ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष से आम आदमी पार्टी को बिहार में आगामी 2025 विधानसभा चुनाव लडने की मांग की। बिहार के सीमांचल इलाके में आम आदमी पार्टी की मांग है। यह बिहार की जनभावना है। इस अवसर पर किशनगंज जिला से जिला प्रभारी मो शकील आलम, जिला सह प्रभारी शांतोष कुमार, ठाकुरगंज विधानसभा प्रभारी मो नौशाद आलम, किशनगंज विधानसभा प्रभारी मो अशहर आलम, कोचाधामन विधानसभा प्रभारी शकील आलम, बहादुरगंज विधानसभा प्रभारी उस्मान गनी,पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।