ट्रेन में एक यात्री की मौत
गुजरात के वापी से एक ट्रेन मंगलवार को दस बजे भागलपुर पहुंची। इस ट्रेन से एक मृत यात्री को भागलपुर में उतारा गया। लाल बाबू कांति (50) नाम के इस व्यक्ति की ट्रेन में ही अभयपुर के पास मौत हो गई थी। ...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 26 May 2020 02:09 PM
ऐप पर पढ़ें
गुजरात के वापी से एक ट्रेन मंगलवार को दस बजे भागलपुर पहुंची। इस ट्रेन से एक मृत यात्री को भागलपुर में उतारा गया। लाल बाबू कांति (50) नाम के इस व्यक्ति की ट्रेन में ही अभयपुर के पास मौत हो गई थी। स्थानीय प्रशासन ने मृतक का कोरोना जांच के लिए भेजा है।
