ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरअंगिका भाषा के विकास के लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपा

अंगिका भाषा के विकास के लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपा

विश्व अंगिका महासभा द्वारा भाषा, साहित्य और विवि में इसकी शैक्षणिक स्थिति को लेकर तिमांविवि के कुलपति प्रो. एनके झा को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कुलपति ने कहा कि वह स्वयं अंग प्रदेश के पुत्र हैं...

अंगिका भाषा के विकास के लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपा
Center,BhagalpurFri, 26 May 2017 11:05 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व अंगिका महासभा द्वारा भाषा, साहित्य और विवि में इसकी शैक्षणिक स्थिति को लेकर तिमांविवि के कुलपति प्रो. एनके झा को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान कुलपति ने कहा कि वह स्वयं अंग प्रदेश के पुत्र हैं और अंगिका उनकी मातृभाषा है। वह इस भाषा के विकास के लिए प्रयास करेंगे। मांग पत्र में इसे हिन्दी से अलग विभाग बनाने, व्याख्याताओं की विधिवत अविलंब नियुक्ति, महाविद्यालयों में अंगिका भाषा की पढ़ाई को सुनिश्चित करना आदि शामिल था। यह मांग पत्र महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डा. अजीत कुमार सोनू, महासचिव नीरज कुमार सिन्हा ने सौंपा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें