मनिहारी | निज संवाददाता
दुकान बंद कर सोमवार की रात घर लौट रहे दिलारपुर के किराना व्यवसायी से बदमाशों ने आर्म्स के बल पर 90 हजार रुपये लूट लिए। घटना को अंजाम देनेवाले एक बदमाश की पहचान कर ली गयी। उसकी निशानदेही पर एसडीपीओ के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों में अमन कुमार उपाध्याय, अमित कुमार सिंह, गोलू उर्फ गुलशन, छोटू कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया।
घटना दिलारपुर सिरतल्ला गांव के आसपास की है। पीड़ित दुकानदार जावेद हक ने बताया कि प्रतिदिन की तरह सोमवार की रात भी हरि चौक से किराना दुकान को बंद कर दो कर्मी के साथ घर कालीगंज कठौतिया जा रहे थे। इसी दौरान छह की संख्या में नकाबपोश बदमाशों ने सिमरतल्ला गांव के पास सड़क पर हथियार का भय दिखाकर रोक लिया और झोला छीनकर चलते बने। झोला में 90 हजार रुपये तथा खाली टिफिन भी था। घटना की जानकारी एसडीपीओ व थानाध्यक्ष को दी। एसडीपीओ एमएसएच फकरी व थानाध्यक्ष अशेाक कुमार मेहता, अपर थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह दल बल के साथ मामले की छानबीन की। उल्लेखनीय है कि इन दिनों क्षेत्र में अपराध की घटनाएं बढ़ गईं हैं। लोगों ने गश्ती बढ़ाने की मांग की।