हर्षोल्लाष के साथ मनाया गया 78वा स्वतंत्रता दिवस
नवगछिया और आसपास के प्रखंडों में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अनुमंडल कार्यालय, पुलिस लाइन, नगर परिषद और जीबी कॉलेज सहित विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर...
नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया सहित आसपास के प्रखंडों में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय के प्रांगण में एसडीओ डॉ. उत्तम कुमार ने एसडीपीओ ओम प्रकाश की उपस्थिति में ध्वज फहराया एवं सलमी ली। एसपी पूरण कुमार झा ने नए पुलिस लाइन में झंडा फहराया एवं परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने अनुमंडल पुलिस कार्यालय में ध्वज फहराया। नगर परिषद नवगछिया के प्रांगण में सभापति प्रीति कुमारी ने कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, समाजसेवी प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव सहित पार्षदों की उपस्थिति में ध्वज फहराया। इस मौके पर इस मौके पर विधायक सह सचेतक बिहार विधानसभा नरेंद्र कुमार नीरज उपस्थित थे। जीबी कॉलेज में प्राचार्य शिवशंकर मंडल ने ध्वज फहराया। अनुमंडल अस्पताल में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. वरुण कुमार ने स्वास्थ्य प्रबंधक रमन कुमार की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।