71st BPSC PT Exam Conducted Peacefully in Kishanganj with 2863 Candidates किशनगंज : बीपीएससी की पीटी परीक्षा में 2863 अभ्यर्थी हुए शामिल,2093 रहे अनुपस्थित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News71st BPSC PT Exam Conducted Peacefully in Kishanganj with 2863 Candidates

किशनगंज : बीपीएससी की पीटी परीक्षा में 2863 अभ्यर्थी हुए शामिल,2093 रहे अनुपस्थित

किशनगंज में 71वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा शनिवार को शांति से संपन्न हुई। 2863 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 2093 अनुपस्थित रहे। परीक्षा 10 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। अधिकारियों ने परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 13 Sep 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज :  बीपीएससी की पीटी परीक्षा में 2863 अभ्यर्थी हुए शामिल,2093 रहे अनुपस्थित

किशनगंज। संवाददाता 71वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई।परीक्षा में 2863 अभ्यर्थी शामिल हुए और 2093 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलने वाले कुछ परीक्षार्थी उत्साहित थे तो कुछ परीक्षार्थियों में थोड़ी मायूसी थी। परीक्षा जिला मुख्यालय के 10 केंद्रों में संचालित की गई।परीक्षा एक पाली में निर्धारित समय 12 बजे शुरू हुई।जो दो घण्टे तक चली।परीक्षार्थी साढ़े 10 बजे ही केंद्रों में पहुंचने लगे थे।मुख्य द्वार पर जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था।डीएम विशाल राज, एसपी सागर कुमार व एसडीएम अनिकेत कुमार गर्ल्स हाई स्कूल, इंटर हाई स्कूल सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे थे।इसके

अलावा डीडीसी स्पर्श गुप्ता,एसडीपीओ गौतम कुमार ,ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारी परीक्षा केंद्रों का मुआयना कर रहे थे। वही केंद्रों में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मजिस्ट्रेट की गई थी।केंद्रों से 200 मीटर की दूरी पर किसी को भी भटकने नहीं दिया जा रहा था।परीक्षा समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी कतारबद्ध होकर केंद्र से बाहर निकल रहे थे।भागलपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, मोतिहारी, बेतिया, रोहतास, आरा आदि जिले का केंद्र किशनगंज में बनाया गया था।परीक्षा समाप्त होने के बाद अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए परीक्षार्थी बस स्टेंड व रेलवे स्टेशन में पहुंचने लगे थे।2 बजे के बाद बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन में परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थियों के अभिभावक रूईधासा मैदान के पास वाहन पार्किंग कर अपने लोगों का इंतजार कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।