पिछली बार से कठिन थे प्रश्न, कम होगा कटऑफ
44 केंद्रों पर हुआ परीक्षा का आयोजन परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े थे इंतजाम

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जिले के 44 केंद्रों पर 71वीं बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) प्रारंभिक परीक्षा 2025 शनिवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। किसी भी केंद्र से कदाचार या विवाद की सूचना नहीं मिली है। परीक्षा में 19968 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन 13317 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। 6651 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा नहीं लिया। जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी ने बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक और जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है। मारवाड़ी पाठशाला से परीक्षा देकर निकले विद्यार्थी आयुष ने बताया कि इस 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में इस बार से आसान सवाल थे। इस बार आयोग ने प्रश्नों का मानक बेहतर बनाया है।
इस कारण कटऑफ घटने की संभावना है। मुस्लिम माइनोरिटी इंटर कॉलेज से परीक्षा देकर निकले लखीसराय के अमन कुमार ने बताया कि इस बार प्रश्न बेहतर थे। इस कारण कटऑफ भी पिछली बार की अपेक्षा कम जाएगा। बिहार से भी कई प्रश्न पूछे गए थे। टीएनबी कॉलेजिएट से निकली छात्रा अर्पिता आनंद ने कहा कि इस बार प्रश्न थोड़े घुमावदार थे, बावजूद पिछली बार से बेहतर सवाल थे। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा जांच के कड़े इंतजाम थे। सुबह 9.00 बजे से परीक्षार्थियों की बारी-बारी से एंट्री कराई जा रही थी। कई चरणों में सुरक्षा जांच की जा रही थी। इसके लिए अलग से मजिस्ट्रेट और पुलिस की तैनाती की गई थी। मोक्षदा सहित अन्य परीक्षा केंद्रों पर सदर एसडीओ विकास कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे थे। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रश्नों को केंद्र पर पहुंचाया गया, जबकि परीक्षा समाप्त होने के बाद केंद्रों से उत्तर पुस्तिका सील होकर संबंधित स्थान पर सुरक्षित पहुंचाई गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




