ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुर400 हेक्टेयर सरसों फसल को आंधी बारिश से नुकसान

400 हेक्टेयर सरसों फसल को आंधी बारिश से नुकसान

भागलपुर, वरीय संवाददाता। आंधी, बारिश और ओला वृष्टि में जिले के तीन प्रखंडों में सरसों की लगभग 400 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। शाहकुंड में 33 हेक्टेयर, कहलगांव में 175 हेक्टेयर और गोराडीह में...

400 हेक्टेयर सरसों फसल को आंधी बारिश से नुकसान
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 28 Feb 2020 06:37 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाताआंधी, बारिश और ओलावृष्टि से जिले के तीन प्रखंडों में सरसों की लगभग 400 हेक्टेयर फसल प्रभावित हुई है। शाहकुंड में 33 हेक्टेयर, कहलगांव में 175 हेक्टेयर और गोराडीह में सर्वाधिक 206 हेक्टेयर सरसों की खेती पर बारिश का बुरा असर पड़ा है। जिले में सरसों की खेती लगभग 3000 हेक्टेयर में होती है। इसमें से 400 हेक्टेयर से अधिक फसल बारिश की भेंट चढ़ गई है। हालांकि कृषि अधिकारियों का कहना है कि फसल प्रभावित जरूर है लेकिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त नहीं है। इसलिए उत्पादन पर बहुत असर नहीं पड़ेगा। जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने बताया कि सरसों को नुकसान उन्हीं जगहों पर ज्यादा है, जहां बाद में बुआई हुई है और फसल फूल के स्टेज में है। फूल के स्टेज के बाद के फसल को ज्यादा नुकसान नहीं है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें