कटिहार | एक संवाददाता
कोविड 19 के टीकाकरण अभियान की तैयारी को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यपालक निदेशक आईएएस मनोज कुमार ने वर्चुअल समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को कहा कि कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर तैयारी में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वैक्सीन को प्राप्त करने से पूर्व सभी प्रकार की तैयारी प्राथमिकता के आधार पर पूरी कर लें। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डीएन झा ने कार्यपालक निदेशक को बताया है कि जिले में मौजूद हेल्थ वर्करों की कुल संख्या का 95 प्रतिशत सूची तैयार कर ली गई है। उन्होंने बताया कि 14 हजार 772 सरकारी हेल्थ वर्कर, 1508 निजी हेल्थ वर्कर में 497 निजी हेल्थ वर्करों की सूची तैयार कर ली गई है। ईडी को बताया गया कि जिले में टीकाकरण को लेकर दो बार जिला टास्क फोर्स की बैठक हो चुकी है। ईडी ने कहा कि तैयारी के क्रम में मिलने वाली समस्याओं के निदान के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक कर उसे हर हालत में निपटारा करें। वर्चअल बैठक में मिले निर्देश से डीआईओ ने यूनिसेफ के एसएमसी आदित्य कुमार, चंद्रविभा, केयर इंडिया के पदाधिकारी राहुल सोनकर आदि को अवगत कराते हुए जिम्मेदारी निभाने को कहा है।