26th Bhagalpur District Athletics Championship Winners Announced in Various Categories अंडर-16 बालिका में अंजुमन तो अंडर 16 बालक वर्ग के चैंपियन बने नीतिश, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News26th Bhagalpur District Athletics Championship Winners Announced in Various Categories

अंडर-16 बालिका में अंजुमन तो अंडर 16 बालक वर्ग के चैंपियन बने नीतिश

- सैंडिस कंपाउंड में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का फाइनल भागलपुर, वरीय संवाददाता सैंडिस

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 25 Dec 2024 01:22 AM
share Share
Follow Us on
अंडर-16 बालिका में अंजुमन तो अंडर 16 बालक वर्ग के चैंपियन बने नीतिश

भागलपुर, वरीय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड परिसर में आयोजित 26वें भागलपुर जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खेले गये कुल आठ वर्ग का फाइनल खेला गया। इनमें से अंडर-16 बालिका वर्ग में जहां अंजुमन निशा ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया तो वहीं अंडर-14 बालक वर्ग का चैंपियन फरजाद रहमान बने। फरजान जहां दस अंक के साथ फाइनल जीते तो वहीं अंजुमन निशा 13 के साथ विजेता बनी। इसके अलावा अंडर-14 बालिका वर्ग में 13-13 अंक के साथ मानवी कुमारी व शिवांगी मजूमदार संयुक्त रूप से चैंपियन बनी। जबकि अंडर-16 बालक वर्ग में 15अंक हासिल कर नीतीश कुमार विजेता बने। अंडर-19 बालक वर्ग में चेतन आनंद व निर्मल कुमार ने 15-15 अंक हासिल कर संयुक्त रूप से चैंपियन बने तो वहीं अंडर-19 बालिका वर्ग में खुशी यादव व अंगूरी कुमारी संयुक्त रूप से विजेता बनी। ओपन महिला वर्ग में 15-15 अंक हासिल कर अदिति कुमारी व सोनी प्रिया विजेता बनी जबकि पुरुष के खुले वर्ग में भोला कुमार शाह ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया। जबकि मिक्स रिले में प्रथम स्थान केके स्पोर्ट्स, द्वितीय स्थान आशा दीप व तृतीय स्थान पर एकलव्य की टीम रही।

‘इस तरह का असर हर जिले को मिले तो बिहारी खिलाड़ियों का फहरेगा परचम

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी विजेता खिलाड़ियों को बतौर मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद अशफाक करीम ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन बिहार के हरेक जिले में होना चाहिए। क्योंकि ऐसा होता है कि जिला स्तर से निकले एथलेटिक्स पहले स्टेट स्तर पर अपनी मेधा का मुजाहिरा करेंगे। बड़ी संख्या में खिलाड़ी होंगे तो कड़ी प्रतिस्पर्धा में बिहार को इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी मिलेंगे। जो आगे चलकर अपनी प्रतिभा से बिहार का नाम पूरी दुनियां में रोशन करेंगे। इस मौके पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जेड हसन, सचिव मो. नसर आलम, शिशु पाल भारती आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।