ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुर25 प्रत्याशी ही करा पाए हैं चुनाव खर्च की जांच

25 प्रत्याशी ही करा पाए हैं चुनाव खर्च की जांच

नगर निगम चुनाव के प्रत्याशियों को 11 जून तक चुनाव खर्च की जांच करने का निर्देश दिया गया था। इसके लिए डीआरडीए में टीम का गठन भी किया गया था। लेकिन 10 जून तक मात्र 25 प्रत्याशी ही चुनाव खर्च की जांच...

25 प्रत्याशी ही करा पाए हैं चुनाव खर्च की जांच
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 10 Jun 2017 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम चुनाव के प्रत्याशियों को 11 जून तक चुनाव खर्च की जांच करने का निर्देश दिया गया था। इसके लिए डीआरडीए में टीम का गठन भी किया गया था। लेकिन 10 जून तक मात्र 25 प्रत्याशी ही चुनाव खर्च की जांच करा पाये हैं। चुनाव खर्च जमा नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकती है। नगर निगम के निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि 11जून को रविवार को साप्ताहिक अवकाश है। इसके चलते 12जून सोमवार तक प्रत्याशी चुनाव खर्च की जांच करा सकते हैं। 12 तक जांच नहीं कराने वालों की सूची राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी जाएगी। खर्च की जांच नहीं कराने वाले प्रत्याशियों के आगे चुनाव लड़ने पर रोक लग सकती है। नगर निगम क्षेत्र में 391 प्रत्याशियों को चुनाव खर्च की जांच करानी है। दो और नवनिर्वाचित पार्षदों की जांच कर रहे एसडीओमामला शपथ पत्र काशिकायतकर्ता को कागजात प्रस्तुत करने का निर्देशकागजात मिलने के बाद की जाएगी आरोपों की जांच : एसडीओभागलपुर,वरीय संवाददाताराज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एसडीओ रोशन कुशवाहा दो नवनिर्वाचित पार्षदों की जांच कर रहे हैं। एसडीओ ने बताया कि आयोग से मिले निर्देश के साथ संबंधित कागजात नहीं है। शिकायतकर्ताओं से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। सुल्तानगंज के वार्ड 14 के दीपांकर प्रसाद ने आयोग से शिकायत की थी कि ऊषा देवी ने अपने और आश्रितों की संपत्ति का बकाया रहित प्रमाण पत्र नहीं दिया है। नगर निगम के वार्ड संख्या 34 के उज्जवल सागर ने शिकायत की है कि नवनिर्वाचित पार्षद बीबी वलिमा द्वारा बच्चों से संबंधित शपथ पत्र गलत पेश किया गया है। आरोप लगाया गया है कि 2011की जनगणना और 2013के राशन कार्ड पंजी में फोटो सहित बच्चों की संख्या में विरोधाभास है। कहा गया है कि 2011 की जनगणना में छह बच्चों की प्रविष्टि दिखायी गयी है जबकि राशन कार्ड में सात बच्चों को दिखाया गया है। सातवां बच्चा 2008 के बाद होने की बात कही गयी है। एसडीओ ने बताया कि कागजात मिलने के बाद नवनिर्वाचित पार्षदों से पक्ष और उससे संबंधित कागजातों की मांग की जाएगी। इसके बाद जांच रिपोर्ट भेजी जाएगी। मेयर मामले की रिपोर्ट नहीं भेजी गयीमेयर सीमा साहा के विरुद्ध हुई जांच रिपोर्ट अभी राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं भेजी गयी है। बताया जा रहा है कि एकाध दिन में जांच रिपोर्ट भेज दी जाएगी। पूर्व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर और बबीता देवी ने डीएम के प्रभार में रहे डीडीसी अमित कुमार को ज्ञान देकर सीमा साहा पर गलत उम्र से संबंधित शपथ पत्र देने का आरोप लगाया था। डीडीसी के निर्देश पर एसडीओ ने जांच कर रिपोर्ट आठ जून को सौंप दी थी। नवनिर्वाचित पार्षद अभिषेक कुमार की जांच रिपोर्ट आयोग को भेजी जा चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें