ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनवोदय की चयन परीक्षा में 2038 छात्र उपस्थित

नवोदय की चयन परीक्षा में 2038 छात्र उपस्थित

नवोदय विद्यालय चयन प्रतियोगिता के तहत जिले के 12 केंद्रों पर शनिवार को 2038 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 636 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा एक पाली में सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक...

नवोदय की चयन परीक्षा में 2038 छात्र उपस्थित
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 11 Jan 2020 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

नवोदय विद्यालय चयन प्रतियोगिता के तहत जिले के 12 केंद्रों पर शनिवार को 2038 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 636 छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा एक पाली में सुबह 11.30 से 1.30 बजे तक हुई।

चयनित छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में 80 सीटों पर नामांकन होगा। नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रौशन लाल ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण हुई। किसी भी केंद्र से कोई शिकायत नहीं आयी। अप्रैल में रिजल्ट घोषित होगा। इसी माह नामांकन की प्रक्रिया अपनायी जाएगी ताकि सत्र में देरी न हो।

दो घंटे की परीक्षा में छात्रों से 80 अंक के प्रश्न पूछे गए। परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले छात्र पीयूष, ओम, अंकित और राजीव ने बताया कि मेंटल अवेयरनेस के 40 अंक के प्रश्न कठिन थे। इसमें रीजनिंग के प्रश्न थे। न्यूमेरिकल और फिगर वाले प्रश्नों ने भी काफी परेशान किया। इसके अलावे गणित और भाषा के 20-20 अंक के प्रश्न आसान थे।

नवोदय विद्यालय के शिक्षकों ने बताया कि प्रश्न थोड़े घुमावदार थे। मगर जिन छात्रों ने नवोदय के मुताबिक तैयार की थी। उन्हें सफलता जरूर मिलेगी। जानकारी हो कि परीक्षा में शामिल 2038 छात्रों में से 80 छात्रों का ही चयन होगा। 12 केंद्रों पर अलग-अलग प्रखंडों के छात्रों की परीक्षा ली गयी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें