ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरआज आयेगा 200 कार्ट्रिज, फिर शुरू होगा कोरोना जांच

आज आयेगा 200 कार्ट्रिज, फिर शुरू होगा कोरोना जांच

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता चार दिन से बंद पड़े मायागंज अस्पताल के कोरोना लैब को एक बार फिर शुरू करने की कवायद शुरू हो गयी। अगर सब कुछ...

आज आयेगा 200 कार्ट्रिज, फिर शुरू होगा कोरोना जांच
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 15 May 2020 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

चार दिन से बंद पड़ी जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) की कोरोना लैब को एक बार फिर शुरू करने की कवायद तेज हो गयी है। अगर सब कुछ सही रहा तो शुक्रवार की शाम या फिर शनिवार से कल्चर एंड डीएसटी लैब में कोरोना की जांच शुरू हो जायेगी। हालांकि इस लैब के शुरू होने से एमडीआर टीबी के मरीजों की जांच प्रभावित नहीं होगी। जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से एक हजार कार्टिज की मांग की गयी थी, लेकिन अबतक 200 कार्टिज देने को कहा गया है। शुक्रवार को 200 कार्टिज आ जायेगा तो एक बार फिर से कोरोना जांच शुरू हो जायेगी। उन्होंने बताया कि 19 मई को दो मशीन आ जायेगी तो कोरोना जांच की प्रक्रिया बंद नहीं होगी। उन्होंने बताया कि इस बार तीन के बजाय दो मशीन से कोरोना जांच की जायेगी। एक मशीन को ओपीडी बिल्डिंग में भेज दी गई है, जहां एमडीआर टीबी की जांच होगी। 44 संदिग्धों का लिया गया सैंपलसिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले के विभिन्न अस्पतालों पर कुल 44 संदिग्धों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। इनमें से नवगछिया में 20, खरीक व रंगरा प्रखंड में 11-11 व नारायणपुर में दो संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेज दिया गया। इसके अलावा सदर अस्पताल के फ्लू कॉर्नर पर कुल 70 लोगों की कोरोना स्क्रीनिंग की गयी। इनमें से 23 लोगों को होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें