ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरगरमा बीज के लिए 1968 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया

गरमा बीज के लिए 1968 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया

गरमा बीज के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से 1968 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन दिया है। मूंग और मक्का के लिए किसानों ने आवेदन दिया...

गरमा बीज के लिए 1968 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 15 Feb 2021 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता

गरमा बीज के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से 1968 किसानों ने ऑनलाइन आवेदन दिया है। मूंग और मक्का के लिए किसानों ने आवेदन दिया है। रबी से खेत खाली होने के बाद गरमा फसल की बुआई होगी। जिला कृषि पदाधिकारी केके झा ने बताया कि सभी संबंधित बीज विक्रेताओं को ससमय बीज वितरण का निर्देश दिया गया है। गरमा 2020-21 में राज्यस्तर से प्राप्त विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य के अनुसार जिले में गरमा बीज का लक्ष्य तय किया गया है। इसके लिए मूंग बीज की कुल आवश्यकता 323.44 क्विंटल आंकी गई है। वहीं उरद 228 क्विंटल, मक्का 237.44 क्विंटल और सूर्यमुखी 16 क्विंटल बीज की आवश्यकता है। मूंग बीज वितरण के लिए 22 फरवरी तक का समय दिया गया है। आवेदन के आधार पर ही किसानों को बीज वितरण किया जाएगा। गरमा बीज का वितरण अनुदानित दर पर किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें