भागलपुर, वरीय संवाददाता
हावड़ा-जमालपुर सुपर एक्सप्रेस के साधारण बोगी से शुक्रवार को जीआरपी ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है। जीआरपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शौचालय बोगी में 151 बोतल शराब रखी थी। ट्रेन के भागलपुर पहुंचने के बाद चेकिंग के दौरान यह जानकारी मिली। किसी यात्री ने यह नहीं बताया कि वह सामान किसके साथ है। इसलिए अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक दिन पहले भी वर्धमान पैसेंजर ट्रेन से दो बोरे में कुल 123 बोतल देसी शराब बरामद की गयी थी और इस मामले में भी अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी।