शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के रसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग

प्रखंड के रसलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर दो वर्षों से यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर लड़की की मां ने रसलपुर थाना में आवेदन देकर पंचायत के ही युवक पर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया है। साथ ही लड़के के सात परिजनों पर गाली-गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में रसलपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं बुद्धूचक थाना की पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोप में रानीदियारा गांव के छोटू कुमार उर्फ गौरव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। छोटू कुमार पर एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।