भागलपुर, कार्यालय संवाददाता
जिले में शुक्रवार को कोरोना के 15 नये मामले जांच में पाये गये। इनमें से एक झारखंड के गोड्डा जिले का रहने वाला है, जिसकी कोरोना जांच भागलपुर में की गई। इसके अलावा जिले में कोरोना के पांच संक्रमित पूरी तरह से ठीक हो गये। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9388 पर पहुंच गयी। इनमें से अब तक 76 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है तो 9175 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं। शुक्रवार को जिले में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 137 पर पहुंच गयी। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि अब तक जिले में पांच लाख 40 हजार लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वर्तमान में जिले में कोरोना से ठीक होने वालों की दर 97.33 प्रतिशत है। शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया।