15 Girls from Bhagalpur to Showcase Jhijhiya Dance in Delhi कर्तव्य पथ पर झिझिया नृत्य की प्रस्तुति करेंगी भागलपुर की बेटियां, दिल्ली रवाना, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur News15 Girls from Bhagalpur to Showcase Jhijhiya Dance in Delhi

कर्तव्य पथ पर झिझिया नृत्य की प्रस्तुति करेंगी भागलपुर की बेटियां, दिल्ली रवाना

भागलपुर की 15 बेटियां शनिवार को दिल्ली रवाना हुईं। वे मां भारती नृत्य उत्सव में झिझिया नृत्य का प्रदर्शन करेंगी। इन बेटियों ने एक महीने तक कठिन अभ्यास किया है। इस अवसर पर जिला कला एवं संस्कृति...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 12:43 AM
share Share
Follow Us on
कर्तव्य पथ पर झिझिया नृत्य की प्रस्तुति करेंगी भागलपुर की बेटियां, दिल्ली रवाना

भागलपुर, वरीय संवाददाता संगीत नाटक अकादमी के निमंत्रण पर भागलपुर की 15 बेटियां शनिवार को अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली रवाना हो गयीं। मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र भागलपुर की ओर से उनका स्टेशन में स्वागत किया गया। साथ ही मंजूषा गुरु पंडित मनोज कुमार पंडित के नेतृत्व में सभी लड़कियां दिल्ली रवाना हुईं। इस बार दिल्ली में मां भारती नृत्य उत्सव में भागलपुर की बेटियां झिझिया नृत्य का प्रदर्शन करेंगी। इससे पूर्व बेटियां लगभग एक माह तक कठिन अभ्यास करेंगी। मौके पर जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन, मंजूषा कला प्रशिक्षण केंद्र की प्राचार्या सुमना, शिक्षक संजीव कुमार, रूपाली कुमारी और बच्चियों के अभिभावक भी मौजूद थे।

ये लड़कियां झिझिया नृत्य में दिखायेंगी अपनी-अपनी प्रतिभा

झिझिया नृत्य में कशिश कुमारी, वैष्णवी कुमारी, खुशबू कुमारी, मानवी कुमारी, सुरभि सुमन, सुप्रिया कुमारी, पिट्टू कुमारी, प्रज्ञा भारती, पल्लवी कुमारी, अंकिता पांडे, काजल यादव, श्रुति राय, साक्षी राय, सोनाक्षी कुमारी, छाया कुमारी आदि अपनी-अपनी प्रतिभा दिखायेंगी। मनोज ने बताया कि झिझिया लोक नृत्य हमारी संस्कृति और कला का मजबूत पक्ष है जो हमें हमारी संस्कृति की जड़ से जोड़े रखता है। इसी को हमारी बच्चियां संजोने का काम कर रही हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ में भागलपुर की बेटियां झिझिया नृत्य की प्रस्तुति करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।