सुपौल:गांव से उठी एक साथ दो अर्थी
जदिया निज संवाददाता गांव के आसपास सौ कदम की दूरी पर ही एक साथ
जदिया निज संवाददाता गांव के आसपास सौ कदम की दूरी पर ही एक साथ दो अर्थी निकलने से पुरे गांव में मातम पसरा हुआ है।महज घर से दो सौ मीटर की दूरी पर हुए इस हादसे से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों परिवारों के लिए रविवार का दिन मनहूस दिन साबित हुआ। सूत्रों की मानें तो विजय बाइक चलाने की शौक से रिश्तेदार की बाइक चोरी छिपे स्टार्ट किया और पीछे हम उम्र पड़ोसी विकेश ऋषिदेव को बैठाकर दो सौ मीटर आगे बढ़ा ही था कि चंद मिनटों में ही मौत के शिकार हो गए। एक साथ गांव से दो किशोर की की अर्थी उठने और दोनों परिवारों में मचे कोहराम से आस-पास में मातम पसरा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।