Hindi Newsबिहार न्यूज़Bhagalpur Patna Vande Bharat Express train should run MP Ajay Mandal proposal to railways

भागलपुर से पटना के बीच चले वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, सांसद अजय मंडल ने रेलवे के सामने रखा प्रस्ताव

सांसद अजय मंडल ने पूर्व रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक में प्रस्ताव रखा कि पटना और भागलपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 25 Sep 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना और भागलपुर शहर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग उठी है। भागलपुर से सांसद अजय मंडल ने रेलवे के सामने यह प्रस्ताव रखा है। उन्होंने भागलपुर-पटना वंदे भारत के साथ ही भागलपुर एवं जमालपुर के बीच मेमू ट्रेनें चलाने की भी मांग की। इसकी जानकारी मालदा रेल मंडल की रूपा मंडल ने दी। 

उन्होंने बताया कि पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देऊस्कर और आसनसोल एवं मालदा रेल मंडलों के प्रबंधकों की मौजूदगी में मंगलवार को एक उच्च स्तरीय बैठक हुई। यह बैठक आसनसोल में आयोजित की गई, जिसमें संबंधित सभी क्षेत्रों के सांसद भी शामिल हुए। इसमें भागलपुर से सांसद अजय मंडल ने पूर्वी बिहार क्षेत्र में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के मुद्दे उठाए।

ये भी पढ़ें:पूर्णिया से हावड़ा और पटना तक चले वंदे भारत ट्रेन
ये भी पढ़ें:मंदारहिल लाइन में दोहरीकरण के बाद छोटा होगा भागलपुर वंदे भारत का सफर

आसनसोल से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में पूर्व रेलवे की प्रगति की सहाना की। उन्होंने गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को वाराणसी तक विस्तार देने और आसनसोल-पुरी वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का भी प्रस्ताव रखा।

पश्चिम बंगाल के मालदा उत्तर से सांसद खगेन मुर्मू ने गौर एक्सप्रेस की रैक और भागलपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस में एसी कोच बदलने का प्रस्ताव रखा। बिहार के बांका से सांसद गिरधारी यादव ने भागलपुर-देवघर के बीच चलने वाली ट्रेन के समय में संशोधन करने, धनौरी में कविगुरु एक्सप्रेस के ठहराव और कटोरिया में पीआरएस खोलने का प्रस्ताव रखा। झारखंड से सांसद सरफराज अहमद ने मधुपुर में पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव और सप्ताह में तीन दिन गिरीडीह-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की मांग की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें