Hindi Newsबिहार न्यूज़Bhagalpur Howrah Vande Bharat Express will pass through mountains rivers train journey will be exciting

पहाड़ और नदियों से होकर गुजरेगी भागलपुर हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, रोमांचक होगा ट्रेन का सफर

भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर को होने जा रहा है। इस ट्रेन का रूट प्राकृतिक छटाओं से भरा हुआ है। ऐसे में यात्रियों का सफर काफी रोमांचक होने वाला है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 13 Sep 2024 01:13 AM
share Share

Vande Bharat Express Train News: भागलपुर से हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा रोमांचक होगी। यह ट्रेन भागलपुर-दुमका रेलखंड होकर चलेगी, जिसमें प्रकृति की छटाएं दिखेंगी। यह ट्रेन नदियों से होकर गुजरेगी तो कहीं पहाड़ों के बीच से। कुछ तीर्थस्थलों के नजारे भी चलती ट्रेन से लोग देख सकेंगे। वंदे भारत ट्रेन की विशेष बनावट, सीटिंग एरेंजमेंट, खानपान की सुविधा के साथ इन नजारों को देखते हुए सफर करना रोमांच से भरपूर होगा। इसकी वजह यह भी है कि वंदे भारत ट्रेन दिन में ही चलाई जाएगी, जिससे प्राकृतिक नजारे यात्रियों को साफ नजर आएंगे।

भागलपुर-दुमका रेलखंड पर ट्रेन जब भागलपुर से आगे बढ़ती है तो शहरी सघनता के बाद ग्रामीण परिवेश दिखेगा। कुछ दूर आगे बढ़ते ही उन नदियों पर बने पुलों से होकर ट्रेन गुजरेगी जो कलकल बहने के लिए जानी जाती है। इसमें चांदन, पुरैनी, जोरी, सुखनिया और बौंसी के आगे अगरा नदी आदि प्रमुख हैं।

पहाड़ियों के बीच से गुजरेगी ट्रेन

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन मंदारहिल के पहले से ही कई छोटी-छोटी पहाड़ियों के करीब से गुजरेगी। इन पहाड़ों पर पत्थरों की चिकनी बनावट भी खास है। साथ ही मंदारहिल स्टेशन पहुंचने से पहले महरणा से ही ऐतिहासिक मंदार पर्वत भी करीब से दिखेगा। इस पर्वत के शिखर पर मंदिर की भी झलक मिलेगी। मंदारहिल से आगे बढ़ने पर हंसडीहा तक ऐसे नजारे दिखेंगे। हंसडीहा से पहले एक पहाड़ को काटकर ही रेल लाइन बनाई गई है। यहां दोनों तरफ ऊंची पहाड़ियों के बीच से ट्रेन गुजरती है।

हंसडीहा स्टेशन की बनावट भी कुछ खास है। यहां प्लेटफॉर्म स्टेशन से करीब 20 फीट नीचे है। यात्रियों को तब तक सरकुलेटिंग एरिया या स्टेशन बिल्डिंग के बारे में कुछ पता नहीं चलता है।

पीएम मोदी 15 सितंबर को करेंगे उद्घाटन, आज होगा ट्रायल

भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का 15 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से उद्घाटन करेंगे। भागलपुर स्टेशन पर स्थानीय सांसद अजय मंडल सहित अन्य अतिथि इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले शुक्रवार को भागलपुर से दुमका के बीच इस ट्रेन का ट्रायल रन होगा जिसमें मालदा रेलमंडल के डीआरएम मनीष कुमार भी इस ट्रेन की यात्रा करेंगे। इसे लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।

हावड़ा से पहुंचेगी 8 कोच वाली वंदे भारत

भागलपुर जंक्शन से वंदे भारत ट्रेन के उद्धाटन को लेकर युद्वस्तर पर तैयारी की जा रही है। स्टेशन परिसर की साफ-सफाई के अलावा कई अन्य कार्य को किया जा रहा है। मालदा रेलमंडल के अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता शुक्रवार को भागलपुर पहुचेंगे। शुक्रवार सुबह हावड़ा से वंदे भारत एक्सप्रेस आठ कोच के साथ भागलपुर पहुंचेगी। 

ट्रायल के दौरान डीआरएम ट्रेन में मालदा व भागलपुर के अधिकारियों की टीम के साथ रहेंगे। भागलपुर से दुमका के बीच ट्रेन का ट्रायल होगा। ट्रायल के लिए भागलपुर से वंदे भारत दोपहर में 12 बजे खुलेगी। दुमका 2.45 बजे पहुंचेगी। वहां से 3 बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी और शाम 5 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसके बाद डीआरएम 15 सितंबर को होने वाले ट्रेन के उद्घाटन को लेकर छह नंबर प्लेटफॉर्म का निरीक्षण करेंगे। इसी प्लेटफॉर्म से ट्रेन को चलाना है।

भागलपुर हावड़ा वंदे भारत का रूट और टाइम टेबल

जानकारी के मुताबिक भागलपुर और हावड़ा के बीच सप्ताह में 6 दिन वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जाएगा। हावड़ा से यह टेन सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। वहां से बोलपुर निकेतन, रामपुर हाट, दुमका, नोनीहाट, हंसडीहा होते हुए दोपहर 12.27 बजे मंदारहिल और फिर बाराहाट एवं 2.05 बजे भागलपुर जंक्शन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन दोपहर 3.20 बजे भागलपुर से खुलेगी और रात 9.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी। भागलपुर से हावड़ा के बीच की दूरी यह ट्रेन महज 6 घंटे में कवर करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें