Youth Celebrate New Year at Eco Park in Mundeshwari Dham Bihar एक जनवरी से पहले ही मुंडेश्वरी इको पार्क में बढ़ी भीड़, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsYouth Celebrate New Year at Eco Park in Mundeshwari Dham Bihar

एक जनवरी से पहले ही मुंडेश्वरी इको पार्क में बढ़ी भीड़

भगवानपुर के मुंडेश्वरी धाम में 1 जनवरी 2025 से पहले नए साल का जश्न मनाने के लिए युवा इको पार्क का आनंद लेने आ रहे हैं। रोहतास और कैमूर से आए युवाओं ने पार्क में पिकनिक मनाने की तैयारी शुरू कर दी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 29 Dec 2024 08:47 PM
share Share
Follow Us on
एक जनवरी से पहले ही मुंडेश्वरी इको पार्क में बढ़ी भीड़

भगवानपुर। प्रखंड के मुंडेश्वरी धाम में एक जनवरी 2025 के नए साल से पहले ही सिलब्रेट करने के लिए यूपी,रोहतास, व कैमूर जिले के विभिन्न हिस्सों से काफी संख्या में इस वर्ष वन विभाग के निर्मीत इको पार्क घूमने के लिए युवा आ रहे हैं। रविवार को रोहतास जिला के आलमपुर और चेनारी से आए नवयुवको की एक टीम ने खूब पार्क का आनंद लिया। जिसमें हिमांशु, प्रियांशु, नीतीश और बादल सहित कई मौजूद थे। ए.स. पहली जनवरी के जश्न की तैयारी शुरू भगवानपुर। प्रखंड में एक जनवरी नया साल के अवसर पर पिकनिक मनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है। कोई तेल्हाडकुंड तो कोई करकटगढ़ और लोहदी धरती माता में पिकनिक स्पॉट पर पहुंच कर पिकनिक के स्वादिष्ठ व्यंजन के चटकारे का आनंद लेने की तैयारी में जुट गए हैं। युवा सतीश, दीपक,मोनू और सोनू ने बताया कि अब मुंडेश्वरी धाम में एक जनवरी को दर्शन पूजन के अलावा इको पार्क का भी मज़ा आने लगा है। जबकि तेल्हाडकुंड के पिकनिक स्पॉट पर भी पार्क निर्माण से एक जनवरी का आनंद बढ़ गया है। युवाओं ने बताया कि हालांकि पिकनिक स्पॉट पर लोगों की भीड़ जुट रही है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था की कमी खलने लगती है। ए.स.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।