विद्युत कनेक्शन के अभाव में नहीं चल रहा समरसेबल
भगवानपुर प्रखंड के मनरेगा भवन में स्थित जीविका परियोजना के सीएलएफ भवन में 4000 जीविका दीदियों के लिए पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। बिजली कनेक्शन न मिलने के कारण समरसेबल चल नहीं रहा है, जिससे पानी की...

तीन पंचायत की 4000 जीविका दीदियों के समक्ष पेयजल संकट इसी भवन में जीविका दीदी की होती है बैठक, दी जाती है ट्रेनिंग (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत मनरेगा भवन परिसर में बने जीविका परियोजना के सीएलएफ भवन में बिजली कनेक्शन नहीं मिलने के कारण यहां आनेवाली जीविका दीदियों के अलावा अन्य कर्मियों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। जब कभी बैठक या प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है, तब बंद बोत्तल का पानी मंगाना पड़ता है। गर्मी शुरू होने के साथ पानी की जरूरतें भी बढ़ गई है। इस सबंध में पूछने पर प्रखंड जीविका परियोजना के बीपीएम चंदन कुमार ने बताया कि उक्त भवन में तीन पंचायत की 4000 जीविका दीदियों का यहां आना-जाना होता है। पानी पीने के लिए समरसेबल लगाया गया है। लेकिन, बिजली कनेक्शन के अभाव में समरसेबल नहीं चल रहा है, जिससे यहां पेयजल की समस्या बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस भवन में बिजली कनेक्शन लेने के लिए विद्युत बोर्ड को ऑनलाइन आवेदन दिया गया है। लेकिन, अब तक कनेक्शन नहीं होने से पेयजल की समस्या बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।