चाकू मार घायल करने की युवक ने दर्ज कराई एफआईआर (पेज तीन)
भभुआ में एक युवक ने एफआईआर दर्ज कराई है जिसमें उसने कहा है कि 24 दिसंबर को बाजार जाते समय उसे बाइक सवार शाहिद अली ने चाकू से हमला किया। शाहिद ने गमछा से उसके गले में फंदा लगाकर जान मारने की कोशिश की...

गले में गमछा लगाकर खींचने से सांस फंसने की भी बात आवेदन में शामिल भभुआ थाने की पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की कर रही है पड़ताल भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के जगजीवन स्टेडियम गेट के पास मारपीट व चाकू मार घायल करनेवालों के खिलाफ शहर के वार्ड सात निवासी विशु तिवारी ने भी नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। उक्त मामले में विशु तिवारी ने दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा है कि वह 24 दिसम्बर की सुबह घर से बाजार जा रहा था। उसी समय अखलासपुर के एकराम अली के पुत्र शाहिद अली बाइक से आया और रोककर हाथ में लिए फाइटर से मारने लगा। वहां से वह भागने लगा, तो उसने उसका पीछा करते हुए स्टेडियम गेट के पास अपने साथियों के साथ आकर उसकी बुरी तरह पिटाई कर व चाकू मारकर जख्मी कर दिया। उसने अपने आवेदन में लिखा है कि शाहिद अली ने गमछा से उसके गले में फंदा लगाकर जान मारने की नीयत से खींचने लगा, जिससे उसकी संास फंसने लगी। उसने अन्य लोगों के साथ मारपीट करते हुए घायल करने के बाद उसके पॉकेट से दो हजार रुपए ले लिए। मालूम हो कि दूसरे पक्ष के शाहिद ने भी गुरुवार को रंगदारी नहीं देने पर चाकू मार उसे व उसके मित्र को घायल कर देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। नगर थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। पिता के साथ मारपीट करने वालों पर केस दर्ज भभुआ। शहर के वार्ड 15 निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ उसकी पुत्री मनाली कुमारी ने नगर थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। नगर थाने की पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हि.प्र.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।