महादलित बस्ती के मुख्य मार्ग पर जमा है कीचड़ व पानी
रामपुर के बेलांव महादलित बस्ती में कई दिनों से गंदा पानी जमा है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलनिकासी की व्यवस्था न होने से दुर्गंध और चर्म रोग फैलने का खतरा है। पंचायत...

रास्ते में जमा गंदे पानी के बीच से होकर राह तय कर रहे हैं ग्रामीण जलजमाव से निकल रही दुर्गंध से आपपास के लोग काफी परेशान (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की बेलांव महादलित बस्ती के मुख्य पथ पर कई दिनों से गंदा पानी जमा है। जलनिकासी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं किए जाने से इस समस्या के उत्पन्न होने की बात ग्रामीणों द्वारा बताई गई है। मुख्य पथ में जलजमाव होने से ग्रामीण इसी रास्ते से आने-जाने के लिए मजबूर हैं। हालांकि उनके गांव में इस गंदे व बदबूदार पानी से होकर आने-जाने से चर्म रोग फैलने की आशंका बनी हुई है।
लेकिन, पंचायत के प्रतिनिधि या प्रखंड प्रशासन द्वारा जलनिकासी का प्रबंध नहीं किया जा रहा है। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। बच्चे अक्सर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस बस्ती से बाहर निकलने का दूसरा कोई रास्ता भी नहीं है। ग्रामीण जनप्रतिनिधियों द्वारा इस मुद्दे पर मौन धारण किए जाने से नाराज दिख रहे हैं। लोगों द्वारा यह कहते सुना गया कि सरकार की सात निश्चय योजना के तहत जरूरत के हिसाब से पक्की नाली-गली बनानी है। प्रखंड की बेलांव पंचायत को आदर्श सांसद ग्राम योजना के तहत चयन किया गया है। इसके विकास के लिए पंचायत को गोद लिया गया है। फिर भी इस पंचायत के लोग जलजमाव जैसी समस्या से जूझ रहे हैं और अधिकारी व जनप्रतिनिधि देख रहे हैं। ग्रामीण सह पूर्व उपप्रमुख नथुनी प्रसाद, बिगाऊ प्रसाद, जितेन्द्र कुमार ने बताया कि उक्त बस्ती के करीब दो दर्जन से अधिक घर का गंदा पानी निकलता है। यह पानी पहले एक निजी भूमि में चला जाता था। अब संबंधित व्यक्ति द्वारा अपनी भूमि में मिट्टी की भराई कर नए सिरे से भवन का निर्माण करा लिया गया है। अब वही पानी दोनों तरफ नाली नहीं बनने से रास्ते में जमा है। पानी में सड़ रहे खर-पतवार के कारण दुर्गंध निकल रही है। वर्षा के बाद जब धूप निकल रही है, तब जलजमाव के बीच से निकल रही सड़ांध दुर्गंध सहन नहीं हो रही है। घरों में बैठना मुश्किल हो जा रहा है। मेढ़ बनाने से आंतरिक तनाव ग्रामीणों ने बताया कि अब गांव के एक व्यक्ति द्वारा पथ पर मिट्टी का मेढ़ जैसा बना दिया गया है। इस कारण पानी आगे बढ़ने के बजाए एक ही जगह जमा रह रहा है। इस बात को लेकर दो पक्षों के बीच आंतरिक तनाव की बात कही जा रही है। नाली निर्माण के लिए पथ के दोनों ओर पर्याप्त भूमि है। लेकिन, एक ही तरफ नाली का निर्माण हो सका है। जिस स्थल पर गंदा पानी जमा है, वहां से मुख्य नहर व नाला की दूरी करीब 600 फीट है। इतनी दूर नाली का निर्माण हो जाता तो उक्त समस्या स्थाई रूप से दूर हो जाती। हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी दृष्टि पाठक कहते हैं कि बेलांव की महादलित बस्ती में जलजमाव से परेशानी होने की बात की जानकारी मिली है। इस समस्या को दूर करने का जल्द ही प्रयास किया जाएगा। फोटो- 13 अगस्त भभुआ- 2 कैप्शन- प्रखंड की बेलांव महादलित बस्ती के मुख्य पथ पर जमा गंदा पानी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




