Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsVillagers Fill Dangerous Potholes Near Bridge in Bhabua to Ensure Safe Travel

श्रमदान कर ग्रामीणों ने पुलिया के पास उभरे खतरनाक गड्ढों को भरा

भभुआ के निमी गांव के ग्रामीणों ने पुलिया के पास उभरे गड्ढों को मिट्टी डालकर भरने का कार्य किया। कई दिनों से यह गड्ढे वाहनों के लिए खतरा बने हुए थे। ग्रामीणों ने खुद श्रमदान कर दुर्घटनाओं को टालने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 19 Feb 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
श्रमदान कर ग्रामीणों ने पुलिया के पास उभरे खतरनाक गड्ढों को भरा

रामपुर, भभुआ, मोहनियां, कुदरा प्रखंड के ग्रामीणों की राह हो गई आसान पुलिया के पास बड़ा होल उभर जाने से दिन फंस जा रही थीं लग्जरी गाड़ी (इनसे सीखें/पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सदर प्रखंड के निमी गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को श्रमदान से गांव के पास की पुलिया के पास काफी दिनों से उभरे गड्ढे को मिट्टी डालकर भरने का काम किया, जिससे आवागमन सुलभ हुआ। पुलिया के पास बने खतरनाक सुराक को भर दिए जाने से दुर्घटना होने की आशंका खत्म हो गई। गड्ढे से अनजान वाहन चालकों को गाड़ी पार करने में काफी परेशानी हो रही थी। कुछ गाड़ी तो पुलिया पार करने के दौरान खाई में भी गिर गई हैं। ऐसे वाहनों को ग्रामीणों द्वारा बांस-बल्ली लगाकर निकाला गया है। यह संवाददाता बुधवार की सुबह समाचार कवरेज के लिए इस पथ से गुजर रहा था। ग्रामीण संजय सिंह उर्फ गुड्डू सिंह के नेतृत्व में भगवान राम, सुभाष राम, शिवमुनि, विरेन्द्र राम, जगजीवन राम आदि श्रमदान से बोरी में मिट्टी को भरकर पुलिया के पास उभरे गड्ढे को भरते देखा। गुड्डू ने बताया कि कुछ दिन पहले इस रास्ते से देर शाम गुजर रहे मोकरी गांव के अंगद तिवारी की गाड़ी का चक्का खाई में चला गया। पता चलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर बांस-बल्ला से गाड़ी को बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि यह तो एक उदाहरण है। इसके अलावा भी इस स्थान पर कई लग्जरी गाड़ी का चक्का खाई में चला गया है। कई अनजान बाइक वाले गड्ढे में गिरकर जख्मी हो गए हैं। बताया जाता है कि इस लिंक पथ का निर्माण करीब तीन वर्ष पहले ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा कराया गया है। विभाग द्वारा पुलिया के पास सुरक्षा दीवार नहीं बनाए जाने के कारण पानी के तेज बहाव से मिट्टी कट गई, जिससे दोनों तरफ बड़े गड्ढे उभर गए थे। चार प्रखंडों को जोड़ता है यह लिंक पथ भभुआ। बेलांव-भभुआ रोड से रुद्रवार कला गांव से निमी, महुआरी, जगदीशपुर होते हुए भभुआ-कुदरा रोड में सोनहन गांव के पास निकलने वाला यह लिंक पथ रामपुर, भभुआ, कुदरा एवं मोहनियां प्रखंड को जोड़ता है। इस पथ से कुदरा, मोहनियां व भभुआ प्रखंड के लोग अंदर-अंदर रामपुर-बेलांव से होकर चेनारी चले जाते हैं। जबकि रामपुर प्रखंड के लोग भभुआ नहीं जाकर इस लिंक पथ से कुदरा, मोहनियां व भभुआ प्रखंड के कई गांवों में पहुंचते हैं। लेकिन, गड्ढों के कारण वाहनों के परिचालन में परेशानी हो रही थी। मुखिया से कहने पर नहीं भरवाया गढ्ढा भभुआ। ग्रामीणों ने कहा कि पुलिया के पास उभरे गड्ढे को मिट्टी से भरवाने के लिए पंचायत के मुखिया से कई बार कहा गया। जब उनके द्वारा आश्वासन देने के बाद भी यह काम नहीं हुआ तो उन्होंने खुद इस कार्य को करने की पहल की। हम ग्रामीण आपस में विचार कर आमजनों की इस समस्या का समाधान खुद किए। जबकि इस पथ से विधायक, जिला पार्षद, मुखिया व अन्य जनप्रतिधि आते-जाते हैं। लेकिन, इनकी भी नजर इस ओर नहीं जा सकी। फोटो-19 फरवरी भभुआ- 11 कैप्शन- सदर प्रखंड के रूद्रवार कला से निमी होते हुए भभुआ-सोनहन पथ को जोड़ने वाली सड़क में पुलिया के पास उभरे गड्ढे को बुधवार को भरते ग्रामीण।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें