Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsVillagers Demand Removal of Illegal Occupations from Community Buildings for Public Use

प्रखंड के कई समुदायिक भवनों पर जमाया अवैध कब्जा

भगवानपुर में कई पंचायतों के सामुदायिक भवनों पर अवैध कब्जा बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे सार्वजनिक कार्यक्रमों में कठिनाई हो रही है। कुछ भवनों में मवेशियों का चारा और लकड़ी रखी जा रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआTue, 19 Aug 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड के कई समुदायिक भवनों पर जमाया अवैध कब्जा

किसी में मवेशियों का चारा तो किसी में रखा गया है लकड़ी-गोइठा बोले ग्रामीण, सार्वजनिक इस्तेमाल के लिए प्रशासन हटवाए अतिक्रमण (पेज चार) भगवानपुर, एक संवादाता। प्रखंड मुख्यालय सहित कई पंचायतों के विभिन्न गांव में बने सामुदायिक भवनों पर लोगों का व्यक्तिगत अवैध कब्जा बना हुआ है, जिससे सामुदायिक भवनों में सार्वजनिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने में ग्रामीणों को कठिनाई हो रही है। लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाए गए सामुदायिक भवन की रखरखाव नहीं किए जाने से कई भवन जर्जर हो गए हैं। कुछ भवनों में पशुओं का चारा और लकड़ी-गोइठा रखा जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ पंचायतों में जीपीडीपी योजना के तहत मुखिया द्वारा ऐसे जर्जर हुए सामुदायिक भवनों की मरम्मत कराई जा रही है। लेकिन, कसेर, टोड़ी सहित कई पंचायतों में बदहाल हो रहे समुदायिक भवन की मरम्मत नहीं कराई जा रही है। समाजसेवी मधुकर उपाध्याय और संतोष कुमार ने बताया कि टोड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र सहित कई पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्र निजी मकान में चलाए जा रहे हैं। प्रशासन को चाहिए कि सामुदायिक भवनों से अतिक्रमण हटवाकर उसमें आंगनबाड़ी केंद्र या अन्य सरकारी कार्य के अलावा शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम करने के लिए दे दिया जाए।