Village Meeting Decision to Address Local Issues in Adhaura जनसमस्याओं के खिलाफ 10 को प्रदर्शन करेगा भाकपा माले (पेज चार), Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsVillage Meeting Decision to Address Local Issues in Adhaura

जनसमस्याओं के खिलाफ 10 को प्रदर्शन करेगा भाकपा माले (पेज चार)

अधौरा में भाकपा की बैठक में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं साझा की। पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने बैठक में भाग लिया। प्रशासन की ओर से समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है, जिसके चलते 10 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 27 Dec 2024 08:26 PM
share Share
Follow Us on
जनसमस्याओं के खिलाफ 10 को प्रदर्शन करेगा भाकपा माले (पेज चार)

प्रदर्शन की सफलता के लिए गांवों में बैठक करने का लिया गया निर्णय अधौरा में हुई पार्टी की बैठक में कई गांवों के ग्रामीणों ने रखी समस्या अधौरा, एक संवाददाता। भाकपा की स्थापना के 100 वर्ष पूरा होने पर अधौरा में बैठक की गई, जिसमें केंद्रीय कमेटी के सदस्य पूर्व विधायक मनोज मंजिल ने भी शिरकत की। बैठक में भाग ले रहे अधौरा के मजदूर, किसान, वनवासियों ने कई समस्याएं रखी और कहा कि वह काफी परेशान हैं। प्रशासन भी उनकी समस्या का समाधान करने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है। दफ्तरों में जाने पर दलाल पीछे पड़ जाते हैं। बाघ अभ्याण्य के नाम पर उनकी जमीन को अधिग्रहित करने की साजिश की जा रही है। कदहर तक रोड नहीं है। किसानों के ट्रैक्टर को वन विभाग द्वारा रोक दिया जाता है। बैठक में तय किया गया कि भाकपा माले द्वारा अधौरा के लोगों की समस्याओं के खिलाफ 10 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय अधौरा के समक्ष प्रर्दशन किया जाएगा। इसकी सफलता के लिए चैनपुरा, भूईफोर, बड़ाप, गुल्लु, खोंधहर, रउता, अधौरा, दुग्धा, सरइनार, सारोदाग आदि गांवों में ग्रामीण की बैठक की जाएगी। बैठक में जिला कार्यालय सचिव मोरध्वज सिंह, पंकज सिंह यादव, कृष्ण कुमार सिंह, शिवमूरत सिंह, रामदुलार राम, रामाशंकर सिंह, साहेब सिंह खरवार, रामबरन उराव, रामाशंकर सिंह खरवार, सिपाही उरांव आदि थे। फोटो- 27 दिसंबर भभुआ- 7 कैप्शन- अधौरा में शुक्रवार को जन समस्या को लेकर आयोजित बैठक में भाग लेते भाकपा माले कार्यकर्ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।