Veer Bal Diwas Celebrated Remembering the Valor of Brave Sons and the Cruelty of Wazir Khan गुरुगोविंद सिंह के शहीद सपूतों को आरएसए ने किया याद (पेज चार), Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsVeer Bal Diwas Celebrated Remembering the Valor of Brave Sons and the Cruelty of Wazir Khan

गुरुगोविंद सिंह के शहीद सपूतों को आरएसए ने किया याद (पेज चार)

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक की शाखाओं में हुआ कार्यक्रम वजीर की क्रूरता की पराकाष्ठा व वीर बालकों की वीरता की चर्चा

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआThu, 26 Dec 2024 08:40 PM
share Share
Follow Us on
गुरुगोविंद सिंह के शहीद सपूतों को आरएसए ने किया याद (पेज चार)

शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक की शाखाओं में हुआ कार्यक्रम वजीर की क्रूरता की पराकाष्ठा व वीर बालकों की वीरता की चर्चा भभुआ, एक प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में गुरुवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। यह कार्यक्रम शहर व ग्रामीण इलाकों के संघ की शाखाओं में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने गुरु गोविंद सिंह के वीर सपूतों को याद किया और उनके अपने देश व धर्म की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर करने की वीर गाथा की आपस में चर्चा की। शहर के शिवाजी प्रौढ़ व्यवसायिक प्रभात शाखा में स्वयंसेवक श्याम लाल प्रसाद द्वारा जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिये जाने की घटना पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि 26 दिसंबर 1704 को वजीर खां की क्रूरता की पराकाष्ठा तथा वीर बालकों के स्वदेश एवं स्वधर्म के प्रति अटूट विश्वास का उदाहरण कहीं और उपलब्ध नहीं है। अपनी दादी माता गुजरी देवी से प्राप्त शिक्षा पर अडिग रहते हुए वीर बालकों ने देश-धर्म की रक्षा की खातिर प्राण न्योछावर कर दिया। लेकिन, उनकी धमकी या लालच में धर्मांतरण स्वीकार नहीं किया। मौके पर जिला सह संघचालक दिनेश सिंह, जिला व्यवस्था प्रमुख गणेश प्रसाद, नगर कार्यवाह अशोक गुप्ता, नगर व्यवस्था प्रमुख विजय कुमार आर्य, पारसनाथ गुप्ता, विरेन्द्र चौबे, रविशंकर दुबे, नागेन्द्र जायसवाल, मनोज केशरी, हीरा सिंह, गोपी प्रसाद, बनारसी गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।