ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआवैक्सीन, मास्क व सोशल डिस्टेंस जरूरी-- पेज तीन

वैक्सीन, मास्क व सोशल डिस्टेंस जरूरी-- पेज तीन

भभुआ। कुदरा के चिकित्सक डॉ. संजय कुमार ने आमजनों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट से बचाव के लिए कोविड- 19 के नियमों का पालन करना, मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलना और सोशल डिस्टेंस का...

वैक्सीन, मास्क व सोशल डिस्टेंस जरूरी-- पेज तीन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भभुआMon, 13 Dec 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

भभुआ। कुदरा के चिकित्सक डॉ. संजय कुमार ने आमजनों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट से बचाव के लिए कोविड- 19 के नियमों का पालन करना, मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है। बाजार में जिस कदर भीड़ लग रही है वह खतरे से खाली नहीं है। दुकानदारों को भी चाहिए उनके पास आनेवाले ग्राहकों को वह बताएं कोरोना काल में मास्क कितना जरूरी है। वह अपनी दुकान के आगे घेरा बनाकर ग्राहकों को उसमें खड़े रहने की सलाह दें और दूर से लेनदेन करें। अगर बहुत ज्यादा जरूरी नहीं है, तो यात्रा को स्थगित रखना बेहतर होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नियमों और जिला प्रशासन की अपील को मानकर ही कोविड के संक्रमण से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेज होने की उम्मीद है। भीड़ में संक्रमित व्यक्ति को कोई पहचान नहीं है। इसलिए कोविड की वैक्सीन जरूर लें और नियमों का पालन करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें