मारपीट में एक महिला सहित दो जख्मी (पेज तीन)
भभुआ। जिले के भभुआ व भगवानपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के बीरभानपुर गांव की अंजली कुंवर व भगवानपुर थाना क्षेत्र...

भभुआ। जिले के भभुआ व भगवानपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों में भभुआ थाना क्षेत्र के बीरभानपुर गांव की अंजली कुंवर व भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के पप्पू साह शामिल हैं। दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। हि.प्र.
जांच में बघैला का ग्रामीण मिला डेंगू संक्रमित
भभुआ। जिले के चांद थाना क्षेत्र के बघैला गांव का 45 वर्षीय एक व्यक्ति डेंगू संक्रमित चिन्हित किया गया। पीड़ित चंदन सिंह नामक व्यक्ति कीट की जांच में डेंगू संक्रमित पाया गया। मरीज का सैंपल लेकर एलिजा जांच कराई जा रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसके घर के 500 मीटर परिधि में फॉगिंग कराने की बात कही गई है। हि.प्र.
जानलेवा हमला मामले का आरोपी गिरफ्तार
भभुआ। नगर थाने की पुलिस ने जानलेवा हमला मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित अंकित कुमार सिंह जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नौघड़ा गांव का निवासी है। पुलिस ने उसकी मेडिकल जांच कराते हुए न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हि.प्र.
