Tribute to Former MLA Shyam Narayan Pandey on 35th Death Anniversary at Congress Office कांग्रेसजनों ने मनाई पूर्व विधायक की 35वीं पुण्यतिथि, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTribute to Former MLA Shyam Narayan Pandey on 35th Death Anniversary at Congress Office

कांग्रेसजनों ने मनाई पूर्व विधायक की 35वीं पुण्यतिथि

शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का किया गया आयोजन पूर्व विधायक श्यामनारायण पांडेय के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआWed, 19 Feb 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेसजनों ने मनाई पूर्व विधायक की 35वीं पुण्यतिथि

शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का किया गया आयोजन पूर्व विधायक श्यामनारायण पांडेय के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। भभुआ विधानसभा से चार बार विधायक रहे दिवंगत श्याम नारायण पांडेय की 35वीं पुण्यतिथि बुधवार को शहर के शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील कुशवाहा ने की। कांग्रेसजनों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को साझा किया। कांग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विनोद पांडेय ने कहा कि श्याम नारायण बाबू इस क्षेत्र का विधानसभा में प्रतिनिधित्व किया। वह शाहाबाद कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं जिला परिषद रोहतास के अध्यक्ष के पद पर कार्य कर चुके थे। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में भभुआ विधानसभा की जो रूपरेखा तैयार की थी, उसे पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम के साथ मिलकर पूरा किया। उन्होंने अपने विधानसभा के किसने मजदूर एवं अधौरा के वनवासियों के हित में कई कार्य किया। मौके पर अशोक पांडेय, सुरेंद्र सिंह, आलोक रावत, हरीश कुमार, मोहन राम, मृत्युंजय मिश्रा, राजीव रंजन पांडेय, सुदर्शन राम, क्यामुद्दीन अंसारी, मिथिलेश तिवारी, रमाकांत तिवारी, अमरनाथ तिवारी, कमलेश आजाद, महेंद्र राम, गणेश दत्त तिवारी, राजकेश्वर त्रिपाठी, विनोद सिंह, मुखिलेश पटेल, विंध्याचल शर्मा, नथुनी तिवारी, नफीसुद्दीन, मन्नान हुसैन, कृष्ण मोहन पांडेय, सैय्यद नेहाल हुसैन आदि थे। फोटो 19 फरवरी भभुआ- 7 कैप्शन- भभुआ शहर के शहीद भवन में बुधवार को पूर्व विधायक श्यामनारायण पांडेय को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते कांग्रेसजन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें