मशाल कार्यक्रम को ले शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू (युवा पेज की लीड खबर)
जिले के विद्यालयों में खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए जद्दुपुर के डीएवी स्कूल में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। पहले दिन 250 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षित शिक्षक छात्रों का...

लंबी कूद, उंची कूद, डिस्कस थ्रो, जेबलिन थ्रो, दौड़, क्रिकेट, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल के लिए विद्यालय में चयनित होंगे खिलाड़ी प्रशिक्षण में शिक्षकों को छात्रों की प्रतिभा तराशने की दी जा रही है जानकारी चयनित होनेवाले छात्र संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में दिखाएंगे अपना दमखम ग्राफिक 250 शिक्षकों का पहले दिन दिया गया प्रशिक्षण 950 शिक्षक मशाल के लिए किए जाएंगे प्रशिक्षित भभुआ, एक प्रतिनिधि। जिले के विद्यालयों में खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए जद्दुपुर के डीएवी स्कूल में गुरुवार से शारीरिक शिक्षकों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। शिक्षा विभाग तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रथम दिन 250 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। हालांकि मशाल कार्यक्रम के तहत कैमूर जिले के 950 लोगों को प्रशिक्षित किया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत विद्यालय से लेकर राज्य स्तरीय तक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी, जिसमें चुनिंदा छात्र-छात्राओं को भाग लेना है। प्रथम दिन के प्रशिक्षण में मोहनियां एवं भभुआ प्रखंड के मध्य, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विद्यालयों में तैनात शारीरिक शिक्षक, स्वास्थ्य अनुदेशक प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक नहीं हैं, उन विद्यालयों में खेल में रुचि रखने वाले नामित शिक्षक तथा कंप्यूटर शिक्षक भाग ले रहे हैं। पटना से प्रशिक्षण लेकर लौटे मास्टर ट्रेनर द्वारा इन शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण लेकर लौटने के बाद शिक्षक खेल प्रतिभाओं को चयन करेंगे। प्रशिक्षित शिक्षक अपने विद्यालय से 60 से 600 मीटर, 100 से 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, उंची कूद, डिस्कस थ्रो, जेबलिन थ्रो, क्रिकेट, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल खेल में रूचि लेनेवाले खिलाड़ियों का चयन कर उनकी प्रतियोगिता आयोजित कराएंगे। वालीबॉल प्रतियोगिता के लिए भी खिलाड़ी चयनित किए जाएंगे। हालांकि इस खेल के लिए लंबे कद के बच्चे ज्यादा सफल हो सकते हैं। जिले में 950 शिक्षकों को ट्रेनिंग देने के लिए 14 शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि पहले दिन के प्रशिक्षण में ढाई सौ शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। स्कूल के वेस्ट प्लेयर संकुल स्तर पर खेलेंगे विभागीय अधिकारियों ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के बाद विद्यालयों में छात्रों के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस प्रक्रिया के तहत एथलेटिक्स, फुटबॉल, वालीबॉल, क्रिकेट, साइकिलिंग प्रतियोगिता की जानकारी और खेलने की विधि की जानकारी देकर उनका अभ्यास कराएंगे। अभ्यास के दौरान बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं का निबंधन किया जाएगा। विद्यालय के वेस्ट प्लेयर को संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल कराया जाएगा। चेन सिस्टम से चयनित होंगे खिलाड़ी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होने वाले छात्र प्रखंड स्तरीय एवं प्रखंड से चुने जाने पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिलास्तरीय चयनित खेल प्रतिभाओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। अधिकारियों ने यह भी बताया कि शिक्षा विभाग तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों को उभारकर खेल क्षेत्र में कॅरियर बनाने की दिशा की जाएगी। विभाग के निर्देश पर शुरू हुआ प्रशिक्षण एआरपी हरिनारायण ओझा ने बताया कि मशाल कार्यक्रम को लेकर विभाग के मुख्यालय तथा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से मिले निर्देश पर शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षित शिक्षक विद्यालयों में खेल में रुचि रखने वाले छात्रों का चयन करेंगे, ताकि मशाल कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। कोट मशाल कार्यक्रम के तहत स्कूल, संकुल, प्रखंड व जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं होंगी। स्कूल से जिला स्तर तक की प्रतियोगिता में लगातार सफलता हासिल करनेवाली प्रतिभा को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। इसी के मद्देनजर सरकार के निर्देश पर शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू किया गया है। विकाश कुमार डीएन, डीपीओ, सर्व शिक्षा अभियान फोटो-26 दिसम्बर भभुआ- 6 कैप्शन- भभुआ के जद्दुपुर स्थित डीएवी स्कूल में गुरुवार को प्रशिक्षण प्राप्त करते शारीरिक शिक्षक।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।