Train Engine Failure Strands Passengers at Kudra Station for 2 5 Hours इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल, यात्री रहे परेशान, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTrain Engine Failure Strands Passengers at Kudra Station for 2 5 Hours

इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल, यात्री रहे परेशान

कुदरा स्टेशन पर भभुआ रोड से पटना जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन अचानक फेल हो गया, जिससे ट्रेन ढाई घंटे तक खड़ी रही। यात्रियों ने समय पर गंतव्य पहुँचने की चिंता व्यक्त की। रेलवे अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 29 Dec 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on
इंटरसिटी एक्सप्रेस का इंजन फेल, यात्री रहे परेशान

कुदरा स्टेशन पर ढाई घंटे तक खड़ी रही ट्रेन, यात्रियों को हुई परेशानी दूसरा इंजन लाकर जोड़ने के बाद रेलवे अधिकारी ने ट्रेन को किया रवाना कुदरा, एक संवाददाता। भभुआ रोड स्टेशन से गया होकर पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन रविवार को अचानक कुदरा स्टेशन पर फेल हो गया। इस कारण कुदरा स्टेशन पर ढाई घंटे तक ट्रेन खड़ी रही। इससे यात्रियों को परेशानी हुई और वह समय से गंतव्य स्थानों पर पहुंचने को लेकर चिंतित दिखे। यात्रियों को जब पता चला कि ट्रेन का इंजन खराब है, तो वह प्लेटफार्म पर बैठकर इंजन बदलने का इंतजार करने लगे। हालांकि आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों ने दूसरा इंजन मंगवाकर ढाई घंटे बाद ट्रेन को रवाना किया। मालूम हो कि निर्धारित समय पर भभुआ रोड स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद पुसौली स्टेशन पहुंची। पुसौली से ट्रेन खुलने के बाद जब कुदरा स्टेशन पहुंची तो उसका इंजन फेल हो गया। उक्त ट्रेन कुदरा स्टेशन पर करीब 4:42 बजे पहुंची। इंजन फेल होने की सूचना स्टेशन मास्टर द्वारा कंट्रोल रूम को दी गई। दूसरा इंजन बदलने के बाद ट्रेन को कुदरा स्टेशन से 7:11 बजे रवाना किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।