सड़क दुर्घटना में एक पैर गंवा चुके बच्चे ने तोड़ा दम
भभुआ में ई-रिक्शा और ऑटो की टक्कर में 12 वर्षीय इम्तेयाज का दायां पैर कट गया। गंभीर हालत में वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इम्तेयाज शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था...

ई-रिक्शा व ऑटो की टक्कर में केवा नहर पर रविवार के हादसे में कटा था पैर हायर सेंटर रेफर किशोर की वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के केवा नहर पर रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में दायां पैर गंवा चुके बच्चे की इलाज के दौरान वाराणसी के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। मृतक 12 वर्षीय इम्तेयाज भभुआ थाना क्षेत्र के खनांव गांव के हैदर अंसारी का पुत्र था। मृत किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर चैनपुर थाना के सब इंस्पेक्टर अमरेन्द्र कुमार ने सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने बताया कि इम्तेयाज अपनी रिश्तेदारी भगवानपुर थाना क्षेत्र के औसान गांव में मौसी के घर शादी समारोह में भाग लेने के लिए गया था। वह वहां से अपने गांव ई-रिक्शा से लौट रहा था। इसी दौरान ई-रिक्शा व डाला टेंपो में टक्कर हो गई। ई रिक्शा पर सवार किशोर का दाहिना पैर कटकर शरीर से अलग हो गया। उसे चैनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। चैनपुर अस्पताल के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद गम्भीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति देख उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन वाराणसी ट्रामा सेंटर लेकर चले गए। वहां के डाक्टरों ने चार घंटे में लखनऊ ले जाने की सलाह दी। लेकिन, परिजन इसके लिए सक्षम नहीं हुए और रविवार की रात एक बजे बच्चे की मौत हो गई। फोटो परिचय 30-भभुआ-01-सदर अस्पताल में किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन व अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।