
पानी भरे गड्ढे में डूबने से युवक की मौत
संक्षेप: भभुआ के बाबू के बहुअरा गांव में 33 वर्षीय श्याम नारायण राम की पानी भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। वह बकरी चराने गया था और पैर फिसलने से गड्ढे में गिर गया। अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
Wed, 20 Aug 2025 09:42 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भभुआ
भभुआ। कुछिला थाना क्षेत्र के बाबू के बहुअरा गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक 33 वर्षीय श्याम नारायण राम बाबू के बहुआरा निवासी लालू राम का पुत्र था। बुधवार की सुबह बकरी चराने के लिए गांव से दक्षिण-पश्चिम तरफ गया। सड़क किनारे जेसीबी से गड्ढा खुदाई की गई है, जिसमें पानी भरा है। पैर फिसलने से वह पानी भरे गड्ढे में गिर गया। सदर अस्पताल में डॉ. मनीष भास्कर ने उसकी स्वास्थ्य जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया।


लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




