पेड़ में टकराने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत, दूसरा घायल
भभुआ जिले के चांद थाना क्षेत्र में एक बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक अजय कुमार को सदर अस्पताल लाने पर मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने घटना स्थल से 45...

दोनों घायल युवकों में एक ने सदर अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया चांद पुलिस ने घटना स्थल से 45 पीस शराब, मोबाइल, बाइक जब्त किया भभुआ/चांद, हिन्दुस्तान टीम। जिले के चांद थाना क्षेत्र के किलनी नहर मोड़ पर रविवार की देर शाम पेड़ में टकराने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक अजय कुमार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव निवासी करीमन राम का पुत्र बताया गया है। जबकि गम्भीर रुप से घायल धीरज कुमार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पदमाडिहरी गांव के डब्ल्यू बिन्द का पुत्र है,जिसका इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी डॉ. अभिलाष चन्द्रा द्वारा किया जा रहा है। घटना के समय यूपी के वाराणसी से आ रहे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुजीत पाण्डेय ने भभुआ आ रही एम्बुलेंस को रोकवाकर दोनों घायलो को सदर अस्पताल भिजवाया। सदर अस्पताल के डाक्टर ने अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे चांद थाना के सब इंस्पेक्टर संजीव लकड़ा ने घटनास्थल से घायल युवकों की बाइक व 45 पीस एटपीएम विदेशी शराब, मोबाइल बरामद किया। पुलिस का कहना है कि दोनों युवक बाइक से यूपी से शराब लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान पेड़ में टकराने से एक की मौत व दूसरा घायल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।