Tragic Accident 9-Year-Old Boy Dies After Collision During Play at School स्कूल में दो बच्चों के टकराने से एक छात्र की मौत, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTragic Accident 9-Year-Old Boy Dies After Collision During Play at School

स्कूल में दो बच्चों के टकराने से एक छात्र की मौत

भभुआ के न्यू प्राथमिक स्कूल में खेलने के दौरान दो बच्चों के टकराने से 9 वर्षीय आशीष कुमार की मौत हो गई। छात्र के पिता ने बताया कि आशीष खेलते समय बेहोश हो गया। सदर अस्पताल में जांच के बाद उसे मृत घोषित...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 8 Sep 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
स्कूल में दो बच्चों के टकराने से एक छात्र की मौत

सदर अस्पताल के इमरजेंसी के डाक्टर ने जांच कर छात्र को मृत बताया बोले जिला शिक्षा पदाधिकारी, मामले की डीपीओ से करायी जाएगी जांच (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के सीवों गांव के शिव पट्टी में स्थित न्यू प्राथमिक स्कूल में सोमवार को खेलने के दौरान दो बच्चों के टकरा जाने से एक छात्र की मौत हो गयी। मृतक नौ वर्षीय आशीष कुमार नगर थाना क्षेत्र के सीवों निवासी रामा कांत राम का पुत्र था। घटना के बारे में मृत छात्र के पिता रामाकांत ने बताया कि उनका पुत्र न्यू प्राथमिक स्कूल में पढ़ने गया था, जहां बच्चे खेल रहे थे।

खेलने के दौरान आशीष व एक अन्य बच्चा आपस में टकरा गए, जिससे उनका बेटा गिरकर बेहोश हो गया। इसकी सूचना पर वह स्कूल गए और आशीष को लेकर सदर अस्पताल आए। यहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी डॉ. मनीष भाष्कर ने उसकी स्वास्थ्य व ईसीजी जांच कराई। इसके बाद उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र के परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के बजाय उसे लेकर घर चले गए। घटना से परिजन व आसपास में मातमी सन्नाटा पसर गया। उसकी मां सदर अस्पताल में रो रही थी। इस बावत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने कहा कि मुझे इस मामले की अभी तक जानकारी नहीं मिली है। मामला संज्ञान में आते ही डीपीओ से जांच कराते हुए दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। फोटो- 08 सितंबर भभुआ- 15 कैप्शन- बेटे की मौत की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल में सोमवार को रोती मृत छात्र की मां व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।