ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआआज ऑन द स्पॉट युवाओं को लगेगा कोरोना का टीका (पेज पांच)

आज ऑन द स्पॉट युवाओं को लगेगा कोरोना का टीका (पेज पांच)

स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान के लिए गठित की गई टीम, शिविर में मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करने के तुरंत बाद होगा...

आज ऑन द स्पॉट युवाओं को लगेगा कोरोना का टीका (पेज पांच)
हिन्दुस्तान टीम,भभुआTue, 15 Jun 2021 07:51 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान के लिए गठित की गई टीम

शिविर में मौके पर ही रजिस्ट्रेशन करने के तुरंत बाद होगा वैक्सिनेशन

मोहनिया/कुदरा। एक संवाददाता

विशेष अभियान के तहत बुधवार को ऑन द स्पॉट युवाओं को कोरोना का टीका लगेगा। इसके लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरूरत नहीं होगी। जो भी युवक कैंप में जाएंगे, उन्हें टीका लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए स्वास्थ प्रबंधक रूपक कुमार ने बताया कि सरकार ने विशेष अभियान चलाकर मात्र एक दिन के लिए यह अवसर दिया है। इसमें शामिल होने के लिए कोई भी युवक अपना आधार कार्ड लेकर कैंप में पहुंच सकता है।

अनुमंडल अस्पताल द्वारा मोहनियं प्रखंड में कुल 19 जगह पर कैंप लगाए जा रहे हैं, जहां 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। उधर, कुदरा में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि 15 सौ लोगों को वैक्सिनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 27 जगहों पर कैम्प लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 टीम का गठन किया गया है। 20 टीमों द्वारा 45 प्लस को वैक्सिनेशन किया जाएगा। जबकि सात टीमों द्वारा 18 से 44 वर्ष के लोगोँ को वैक्सीन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में वैक्सीनेशन के लिए पूर्व में रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है। शिविर में वैक्सीनेशन के लिए केवल आधार कार्ड लेकर आना है। शिविर में रजिस्ट्रेशन के बाद तुरंत कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें