ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआब्रेजा कार व ई-रिक्शा की टक्कर में तीन लोग जख्मी (पेज तीन)

ब्रेजा कार व ई-रिक्शा की टक्कर में तीन लोग जख्मी (पेज तीन)

गंभीर रूप से घायल मोकरी गांव की महिला को पुलिस ले गई इलाज कराने धक्का मारने के बाद कार को बैक कर चांद प्रखंड की ओर ले भागा...

ब्रेजा कार व ई-रिक्शा की टक्कर में तीन लोग जख्मी (पेज तीन)
हिन्दुस्तान टीम,भभुआSun, 28 Nov 2021 07:50 PM
ऐप पर पढ़ें

गंभीर रूप से घायल मोकरी गांव की महिला को पुलिस ले गई इलाज कराने

धक्का मारने के बाद कार को बैक कर चांद प्रखंड की ओर ले भागा ड्राइवर

चैनपुर। एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के धरौली-सिरबिट पथ में धोबहिया बधार के पास हुए सड़क हादसे में दो महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के सिरबिट गांव के स्व. छठु राम की 40 वर्षीया पत्नी रीता कुंवर, इसी थाना क्षेत्र के नौवा गांव निवासी देवनाथ बिंद के पुत्र ई-रिक्शा का चालक 30 वर्षीय पप्पू बिंद, भभुआ थाना क्षेत्र के मोकरी गांव की 45 वर्षीया एक महिला भी शामिल है।

बताया गया है कि ई-रिक्शा पर आठ महिला-पुरुष यात्री सवार होकर सिरबिट से खरिगांवा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान धरौली-खरिगांवा पथ पर धोबहिया बधार के पास पीछे से आ रही ब्रेजा कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ। ब्रेजा का चालक वाहन को बैक कर चांद की ओर निकल भागा।

घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी क्लीनिक में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। सूचना पर पहुंची चैनपुर थाने की पुलिस गंभीर रूप से घायल मोकरी की महिला को इलाज कराने के लिए अपने साथ वाहन पर ले गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें