बोलेरो के धक्के से बाइक पर सवार तीन लोग घायल
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया

सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के बेलाव मोड़ से आगे बोलेरो वाहन के धक्के से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सोमवार की दोपहर 12:00 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक घायल यूपी के कनेरा निवासी कृष्ण चौबे के पुत्र राहुल चौबे, जबकि दूसरा इंद्रदेव चौबे के पुत्र दीपक चौबे तथा रामपुर प्रखंड के राजा के अकोढ़ी गांव निवासी छैबर पांडेय की पुत्री नेहा पांडेय बताई जाती है। घायलों ने बताया कि वाराणसी से तीनों बाइक पर सवार होकर बेलाव के लिए जा रहे था। तभी बेलाव मोड़ के आगे तेज रफ्तार में जा रहा बोलेरो वाहन के चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जहां तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में भर्ती कर चिकित्सक द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। फोटो परिचय 30-भभुआ-14-बाइक सवार घायलो का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।