ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भभुआई-लॉट की जानकारी के लिए शिक्षकों का चला यूट्यूब सेशन (युवा पेज)

ई-लॉट की जानकारी के लिए शिक्षकों का चला यूट्यूब सेशन (युवा पेज)

हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं यूट्यूब सेशन में लिए भाग, दो घंटे के सेशन में छह सौ शिक्षकों ने लिया हिस्सा, जाना ई-लॉट एप का...

ई-लॉट की जानकारी के लिए शिक्षकों का चला यूट्यूब सेशन (युवा पेज)
हिन्दुस्तान टीम,भभुआTue, 06 Jul 2021 07:40 PM
ऐप पर पढ़ें

हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं यूट्यूब सेशन में लिए भाग

दो घंटे के सेशन में छह सौ शिक्षकों ने लिया हिस्सा, जाना ई-लॉट एप का महत्व

भभुआ। एक प्रतिनिधि

हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को ई-लॉट की जानकारी देने के लिए मंगलवार को दो घंटे का यूट्यूब सेशन चलाया गया, जिसमें जिले के हाई स्कूल व प्लस टू स्कूल के छह सौ शिक्षकों ने हिस्सा लिया। ई-लॉट सेशन की शुरुआत 12 बजे की गई, जिसमें बारी-बारी से शिक्षा विभाग के अधिकारी जुड़कर ई-लॉट एप के बारे में अपनी राय रखी। इसके महत्व के बारे में बताया।

अधिकारियों ने कहा कि जिले के हाई स्कूल व प्लस टू विद्यालयों में पौढ़ बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल जाने के दौरान उन्हें किताब व कापियों का भारी बस्ता लेकर चलना पड़ता है। महंगी किताबें भी खरीदनी पड़ती है। अगर इस एप की जानकारी छात्रों को दी जाती है तो वह जहां किताबों के बोझ से बचेंगे, वहीं उन्हें आर्थिक बचत भी होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्य नारायण, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान अक्षय पांडेय, डीपीओ स्थापना दयाशंकर सिंह आदि ने ई-लॉट की जानकारी दिए।

कार्यक्रम का संचालन मृत्युंजय कुमार शर्मा ने किया। को-ऑडिनेटर सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, मास्टर ट्रेनर कमलेश कुमार, हरिदास शर्मा, डॉ, श्रीकृष्ण सिंह,राजेश कुमार, धीरज कुमार आदि ने प्रशिक्षण दिया। ट्रेनिंग लेने वालों में प्लस टू स्कूल के पंकज कुमार, विनय कुमार सिंह, महिश शेखर, अखिलेश कुमार, रामेश्वर सिंह, लक्षुमण जायसवाल, अंशुल सिंह, बबीता कुमारी, मीना कुमारी सहित जिले के सभी प्लस टू स्कूल व हाई स्कूल के शिक्षक शामिल थे।

फोटो-06 जुलाई भभुआ- 13

कैप्शन- शिक्षा विभाग कार्यालय में यूट्यूब सेशन में हाई स्कूल व प्लस टू स्कूल के शिक्षकों को ई-लॉट की जानकारी देते डीईओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें