पटना की बस पकड़ने भभुआ आई महिला की अचानक मौत
पेज तीन की सेकेंड लीड खबरपेज तीन की सेकेंड लीड खबर पटना की बस पकड़ने भभुआ आई महिला की अचानक मौत महिला के पिता ने नगर

पेज तीन की सेकेंड लीड खबर पटना की बस पकड़ने भभुआ आई महिला की अचानक मौत महिला के पिता ने नगर थाना में आवेदन देकर नौकरी के नाम पर पैसा लेने वाले पर लगाया हत्या का आरोप नगर थाना पुलिस ने महिला के शव का कराया सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम भाभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर में पटना जाने के लिए बस पकड़ने आई एक महिला की सोमवार की रात अचानक मौत हो गयी। मृतिका पुष्पा देवी जिले के बेलांव थाना क्षेत्र के खरेंदा निवासी प्रवीण कुमार राम की पत्नी थी। उक्त मामले में मृतिका की मां राज कुमारी देवी जिले के मोहनियां थाना के भरखर निवासी राम लाल राम की पत्नी ने नगर थाना में मुकदमा के लिए आवेदन दिया है।
जिसमें कहा गया हैं कि वीते 11अगस्त को को दो बजे उसकी पुत्री पुष्पा देवी शाम में पटना पढ़ने जाने हेतू बस पकडने के लिए भभुआ अकेले पहुंची। उसी दिन करीब आठ बजे रात में रौशन पासवान जिले के बेलांव थाना के हुड़री निवासी द्वारा सूचना मिली की आपके पुत्री पुष्पा देवी की तबितय सिरियस हो गयी है ,आप जल्द से जल्द आइए। उनकी सूचना पर सोमवार की रात 8 बजे रौशन ने पुष्पा की मां राजकुमारी देवी को फोन कर सदर अस्पताल बुलाया। जब सदर अस्पताल आई तो उसे कचहरी बुलाया और वहां से पुष्पा का इलाज कराने ले जाने के लिए ऑटो में बैठाया था। राज कुमारी से कहा कि कई अस्पताल में पुष्पा का इलाज कराए हैं। इसे आप बनारस लेकर चलिए हम भी पीछे से बाइक से आ रहे हैं। लेकिन, वह नहीं आया और पुष्पा देवी ने दम तोड़ दिया। हालांकि भभुआ में पहले ही पुष्पा मर चुकी थी,लेकिन जबरदस्ती वाराणसी भेजा गया। रौशन ने नौकरी लगाने के नाम पर पुष्पा से दस लाख रुपया लिया था। वही अच्छी नौकरी लगाने के लिए बीस लाख रुपया लेने की बात कही गयी। परिजन पुष्पा के शव को लेकर पहले बेलांव थाना गए, बेलांव पुलिस ने भभुआ थाना भेज दिया। भभुआ थाने की पुलिस पोस्टमार्टम करा रही है। घटना की रात से रौशन का मोबाइल बंद हैं, लड़की का मोबाइल, पासबुक व एटीएम रौशन ले लिया है। परिजनो ने बताया कि रौशन पासवान खरेंदा पंचायत के ग्राम कचहरी के सचिव है। रौशन ने पुष्पा को बहला-फुसलाकर शादी तोड़ने का केस भी कराया था। बीपीएससी की तैयारी एक साल से पटना में करा रही थी। जमीन बेचकर अपनी बेटी के खाता में 16 लाख रुपया तैयारी के नाम पर दिया था। पांच लाख रुपया नकद लड़की को दिया गया। भरखर से पुष्पा अपना एटीएम व पासबुक लेकर रौशन पासवान के पास गई थी। पटना छोड़ने की बात कह रहा था। परिजनो ने महिला की हत्या का आरोप रौशन कुमार के विरुद्ध लगाया गया है। नगर थाना पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया। इस बावत पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए रिपोर्ट मिलने के बाद तथ्य सामने आने पर मामले की जांच कर कानुनी कार्रवाई की जाएगी। फोटो परिचय 12-भभुआ-04-महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे परिजन व अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




